सरिया से दबकर मजदूरी की मौत

 

बकेवर, इटावा। बकेवर भरथना मार्ग पर ग्राम पटिया के पास सरिया लदा  एक ट्रैक्टर पलट जाने से सरिया के से दबकर एक मजदूरी की मौत हो गई। मृतक के पिता सहित तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गया। ट्रैक्टर सरिया लादकर भरथना से बकेवर क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत में पानी की टंकी के निर्माण के लिए लेकर जा रहा था। मरने वाला युवक व घायल सभी बिहार के रहने वाले हैं।जो यहां आकर मजदूरी कर रहे थे।
सूचना पर पहुंची बकेवर पुलिस ने दो जेसीबी मंगवाकर पलटे हुए ट्रैक्टर व सरिया को हटवाकर तकरीबन आधा घंटे में सरिया के नीचे दबे युवक को निकलवा पाया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बकेवर से तकरीबन 5 किलोमीटर आगे पटिया बंबा के पास भरथना की तरफ से आ रहा  सरिया लदा एक ट्रैक्टर  अचानक झोला खाने से सड़क किनारे पलट गया जिससे ट्रैक्टर में लदा सरिया व उस पर बैठे लोग भी सड़क पर पलट गए जिसमें एक युवक सरिया के नीचे दब गया। सूचना पर थानाध्यक्ष बकेवर राजकुमार सिंह एसआई आर के निषाद, मय फोर्स तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। एक युवक को सरिया के नीचे दबे पड़े देखा तीन घायलों को तो पुलिस ने जल्दी से ही निकाल लिया था परंतु काफी सारे सरिया के नीचे युवक को निकालने के लिए पुलिस को जेसीबी की आवश्यकता पड़ी थी। इत्तेफाक से घटनास्थल से पास ही बगल में ही स्थित हनुमान मंदिर पर खितौरा सड़क निर्माण के लिए जेसीबी खड़ी हुई थी पुलिस ने तत्काल उक्त जेसीबी को बुलवाया दूसरी जेसीबी मशीन दो किमी दूर लड़ैयापुर  पेट्रोल पंप के सामने पेट्रोल पंप पर खड़ी थी। उस जेसीबी को भी बुलवाकर दोनों जेसीबी मशीन से सरिया सरिया व टैक्टर को उठवाया उसके नीचे दबे युवक को निकाला तब युवक का मौत हो चुकी थी। थानाध्यक्ष बकेवर राजकुमार सिंह ने बताया कि मृतक युवक का  नाम रविश मुनि पुत्र जगन्नाथ मनी उम्र लगभग 23 वर्ष बताया गया। जबकि घायलों में जगन्नाथमनि पुत्र भोलानाथमनि, विकास कुमार पुत्र गोकुलमनी , सोनू कुमार पुत्र जयकिशन निवासीगण ग्राम हरिपुरा थाना गोगरी जमालपुर जनपद खगड़िया बिहार के रहने वाले हैं। जो यहां थाना क्षेत्र के अन्दावा  में बन रही पानी की टंकी के निर्माण के लिए जाना बताया गया है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया मृतक के शव को  पोस्टमार्टम के लिये भेजा। ट्रैक्टर का चालक मौके से भाग जाने में सफल रहा प्रार्थना पत्र मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button