इटावा बलरई थाना क्षेत्र में कुकर फटने से माँ बेटे घायल हुए

सुबोध पाठक

जसवंतनगर।क्षेत्र के बलरई थाना अंतर्गत खाना बनाते समय कुकुर फट जाने से मां बेटे घायल हो गए जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है।
बीहड़ी गांव खंदियां में मुकेश कुमार की 25 वर्षीय पत्नी अपने घर पर कुकर में दाल बना रही थी किसी कारण अचानक कुकुर फट गया जिससे रंजना और उसका 8 वर्षीय बेटा अंकुश घायल हो गया। परिजनों ने उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।

Related Articles

Back to top button