इटावा कोविड टीकाकरण अभियान के तहत ब्लॉक क्षेत्र महेवा के 25 ग्रामों में लगेगा केम्प

तरुण तिवारी बकेवर इटावा।
आगामी 27 सितंबर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे कोविड टीकाकरण अभियान के तहत ब्लॉक क्षेत्र महेवा के 25 ग्रामों में केम्प लगाये जाएंगे
उक्त आशय की जानकारी देते हुते अधीक्षक सी एच सी डॉ गौरव त्रिपाठी ने बताया कि 27 सितंबर को आयोजित महा टीकाकरण अभियान में ब्लॉक क्षेत्र के धुबियाई ,बसैयाहार ,कोठी ,पुरवा लक्षीराम ,खितौरा ,इकघरा ,लालपुरा ,गोपियापुर ,घुघसीना ,पठा दिलीपनगर ,निवाड़ीकला ,सैदपुर ,ढकाताल ,विरहीपुर ,नबादा ,सराय -नरोत्तम ,सराय -जलाल , दाईपुरा,इकनौर ,हलुपुरा ,ककरैया ,नग्लाजवाहर ,पटिया ,निवाड़ीखुर्द सहित सी एच सी महेवा में टीकाकरण किया जायेगा ।

Related Articles

Back to top button