इटावा 17 जनवरी, 2024 – माo राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) , कारागार एवं होमगार्ड विभाग, उत्तर प्रदेश श्री धर्मवीर प्रजापति ने केंद्रीय कारागार एवं जिला कारागार में कैदियों से संवाद कर उनको कंबल, गर्म कपड़े, हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड आदि वितरण किया।

इटावा 17 जनवरी, 2024 – माo राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) , कारागार एवं होमगार्ड विभाग, उत्तर प्रदेश श्री धर्मवीर प्रजापति ने केंद्रीय कारागार एवं जिला कारागार में कैदियों से संवाद कर उनको कंबल, गर्म कपड़े, हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड आदि वितरण किया
माo मंत्री जी ने कैदियों से बात कर उनका हाल-चाल एवं उनकी समस्याओं को सुना । माo मंत्री जी ने कैदियों को जागरुक कर कहा कि यहां पर जो भी समय है वह समय आप सभी भगवान को समर्पित कर दें आप सभी को हर रोज राम का नाम अवश्य लेना चाहिए यह समय भगवान राम को ही समर्पित कर दें, इसी से सारे कष्ट दूर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी उत्तर प्रदेश की जेलों में 22 जनवरी को लाभ प्रसारण दिखाया जाएगा जिससे कि कैदी भी देश के नागरिक हैं, वह क्यों राम के नाम से वंचित रहे। उन्होंने कहा कि आप सभी यहां पर अपने-अपने केशों की चर्चा करते हैं इससे नेगेटिव सोच उत्पन्न होती है इसलिए आप सभी को हनुमान चालीसा आदि किताबें दी जा रही हैं ज्यादा से ज्यादा समय इन किताबों में आपके द्वारा दिया जाए तथा सभी कैदियों द्वारा इच्छा से किताबें लेकर खुशी जाहिर की गई। उन्होंने कहा कि यह जो भी हुआ आप यहां तक आए कैसे आए अब आप इन सब चीजों को भूलकर आप के पास समय पर्याप्त मात्रा में है आप सभी संकल्पित होकर दिन प्रतिदिन भगवान राम का जाप करेंगे जिससे आप सभी की पीड़ा दूर होगी। उन्होंने कहा संकट की घड़ी में कोई भी काम नहीं आता है उसी समय मेरे प्रभु राम ही साथ देते हैं, क्यों ना हम सभी प्रभु राम का ही जाप करें। उन्होंने महिला बेरिंग में बच्चों को बेबी किट एवं गर्म कपड़े खिलौने तथा चॉकलेट, बिस्किट ,चिप्स आदि वितरण किया एवं सजा वाली महिलाओं को शोल वितरण की गई। उन्होंने जिला कारागार में 40 साल से कम उम्र के नौजवानों से संवाद कर उन्हें जागरूक किया ।उन्होंने कहा कि तुम्हारी एक गलती के कारण माता-पिता एवं परिवार को कितने परेशानी का सामना करना पड़ता है । माननीय मंत्री जी ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिए की नौजवान कैदियों को कौशल विकास ऐसी योजनाओं में सम्मिलित कर इनको काम सिखाया जाए तथा उनके द्वारा काम भी कराया जाए कार्य करने के दौरान जो भी पैसा आए उनके परिवार जनों को दिया जाए जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। उन्होंने कैदियों को जागरूक किया एवं उनके द्वारा संकल्प भी लिया गया कि अब से ऐसा कार्य नहीं करेंगे जिससे हमारे परिवार को हमारे प्रति कष्ट उठाना पड़े।
उक्त अवसर पर सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया, जिलाधिकारी अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ,वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉक्टर रामधनी, पूर्व विधायक श्रीमती सावित्री कठेरिया ,जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत, जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी सहित अन्य प्रतिनिधि एवं संबंधित उप जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button