गुरुद्वारे में लोहड़ी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया* *सभी ने लोहड़ी की परिक्रमा कर एक दूसरे को बधाइयां दीं* *लोहड़ी पर्व नए मेहमान के स्वागत के लिए मनाया जाता है-तरन पाल सिंह* *इटावा।श्री गुरु तेग बहादुर साहिब गुरुद्वारे में लोहड़ी का

*गुरुद्वारे में लोहड़ी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*

*सभी ने लोहड़ी की परिक्रमा कर एक दूसरे को बधाइयां दीं*

*लोहड़ी पर्व नए मेहमान के स्वागत के लिए मनाया जाता है-तरन पाल सिंह*

*इटावा।श्री गुरु तेग बहादुर साहिब गुरुद्वारे में लोहड़ी क पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर संगत ने लोहड़ी जलाई और कच्ची लस्सी,तिल,गुड़, मूंगफली डालकर लोहड़ी की परिक्रमा कर माथा टेक कर मन्नतें मांगी और एक दूसरे को लोहड़ी की बधाइयां दीं।*

*गुरूद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी कमेटी के अध्यक्ष तरन पाल सिंह कालरा ने सभी को लोहड़ी की लख लख बधाइयां देते हुए कहा कि लोहड़ी का पावन पर्व परिवार में आने वाले नए मेहमान जैसे नई बहू,बच्चा या फिर हर साल होने वाली फसल के स्वागत के लिए मनाया जाता।*

*गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में लोहड़ी जलाने के बाद सभी को रेवड़ी,गजक,मूंगफली आदि प्रसाद बांटकर संगत ने एक दूसरे को लोहड़ी पर्व की लख लख बधाइयां देते हुए सुंदरिए,मुंदरिए ओए,तेरा कौन बिचारा,दुल्ला भट्टी वाला,दुल्ले ने धी ब्याही व सबनूं लोहड़ी दी बधाई हौबे और आ श्यामा सान्नू लोहड़ी दे,ज्यादा दे पाहवें थोड़ी दे लोहड़ी के गीतों पर भांगड़ा डांस किया।*

Related Articles

Back to top button