संगीत के साथ की गई महाआरती

 

इटावा। पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर लालपुरा मे पारसनाथ भगवान, चंद्रप्रभु भगवान के जन्मकल्याण महोत्सव के रात्रिकालीन मे श्रीजी के समक्ष संगीत के साथ भक्ति की गई। श्रृद्वालुओं ने भक्ति के साथ नृत्य करते हुऐ महाआरती की व सभी लोग झूम उठे। जिससे महिलाएं व पुरूष युवाओं भी भगवान की भक्ति मे झूमते नजर आये संगीत टीम द्वारा अलग अलग सुरों मे भजन गाये गये सकल दिगंबर जैन समाज मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button