नोएडा को हराकर कानपुर फाइनल में पहुंचा -विधायका सरिता ने किया सम्मानित
इटावा। इटावा महोत्सव के तत्वावधान में आयोजित ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में कानपुर ने नोएडा को 18 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मुख्यातिथि सदर विधायका का क्रिकेट आयोजकों ने स्वागत सम्मान किया। खेलों के प्रति बढ़ावा देने के लिए सरिता भदौरिया ने जोर दिया।
खेले गए पूल ए के सेमीफाइनल मैच में कानपुर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर में कानपुर की पूरी टीम सभी विकेट खोकर 112 रन ही बना सकी। कानपुर की ओर से सागर शर्मा 24 सौरभ 19 व सुमित ने 16 रन बनाए वहीं नोएडा की तरफ से गेंदबाजी से अपूर्व, कुलदीप ने 3-3 व मुदस्सर ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोएडा की शुरूआत काफी अच्छी रही व 10 ओवरांे में 75 रन पर 3 विकेट थे लेकिन मैच का रूख सतनाम ने बदला और एक ही ओवर में तीन विकेट झटक कर नोएडा की टीम को बैकफुट पर ला दिया और अंत में नोएडा यह मैच 18 रनों से हार गई। नोएडा की ओर से विनायक ने 24 आशुतोष ने 14 रन बनाए। इसके साथ ही विधायका ने ईसीए अध्यक्ष सर्वेश सिंह चौहान व अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी बरखा चौहान की सालगिराह पर केक काटकर दोनांे को लंबी उम्र की बधाई दी। इस अवसर पर सदर विधायका सरिता भदौरिया का स्वागत ईसीए अध्यक्ष सर्वेश चौहान व इरशाद मेव ने 21 किलो की माला पहनाकर किया। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि शिवप्रताप राजपूत, गणेश राजपूत, संजू चौधरी, सुशीला राजावत, नीतू नारायण मिश्रा, अर्चना कुशवाहा का स्वागत ईसीए कमेटी द्वारा बैज लगाकर माल्यार्पण कर व शाल ओढ़ाकर किया गया।