राधा गोविंद स्कूल में हुआ तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

*स्प्रिंट रेस, कैंडल रेस, हाई जंप, बलून रेस, म्यूजिकल चेयर में जमकर खेले बच्चे *बच्चों के रुचि के खेल आयोजित:शुभ्रा पी

फोटो:- राधागोविंद स्कूल के खेलों का मशाल प्रज्वलित कर शुभारंभ करते श्याममोहन गुप्ता। कारक्रम प्रस्तुत करते बच्चे
जसवंतनगर(इटावा)।नगर के सिसहाट रोड  स्थित श्री राधा गोविंद कान्वेंट स्कूल में शुक्रवार से  तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।  आयोजन में स्कूल के  बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 
     प्रतियोगिता का शुभारंभ  प्रबंधन समिति अध्यक्ष गणेश यादव, निदेशक श्याम मोहन गुप्ता, प्रधानाचार्य शुभ्रा चतुर्वेदी,दीपशिखा गुप्ता ने दीप प्रज्वलित,करके एवं मशाल प्रज्वलित करके किया था।
       प्रधानाचार्य शुभ्रा चतुर्वेदी ने बताया कि प्रतियोगिताओं मे ऐसे खेलों का आयोजन किया  गया, जिससे बच्चों का मनोरंजन होने के साथ साथ  शारीरिक ,मानसिक विकास भी हो सके। 
खेलों के पहले दिन जंपिंग रेस में एकांश प्रथम,अनमोल द्वितीय,अंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।लेमन रेस में अन्या  प्रथम,वर्तिका द्वितीय, श्रेयन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बलून रेस में आदित्य प्रथम, कृष्ण द्वितीय, नैतिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
        म्यूजिकल चेयर में अभिनव प्रथम, अंशी द्वितीय ,गौरी द्वितीय,अंशिका ने तृतीय स्थान, ब्रिक रेस में वंशिका दीक्षित प्रथम,अंकित द्वितीय, आरोही ने तृतीय स्थान, बैलेंसिंग रेस में हेमंत प्रथम,आर्यन द्वितीय, विनीत तृतीय स्थान तथा निडिल रेस में तनिष्क प्रथम ,आर्यन द्वितीय,स्वप्निल त्रितीय स्थान पर रहे।  
          दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं में आयोजित सार्क रेस में आरोही प्रथम,लक्ष्य द्वितीय, निशांत तृतीय, स्प्रिंट रेस में सौरभ प्रथम,ऋषभ द्वितीय, अनय त्रितीय स्थान,जंप में गौरी प्रथम,अंशिका द्वितीय,, दिव्यांशी द्वितीय, तस्वीहा त्रितीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम के समापन पर निदेशक श्याम मोहन गुप्ता ने कहा कि खेल हमारे जीवन में बहुत आवश्यक है। खेल में  कोई पराजित  नही होता है । किसी को जीत मिलती है, तो किसी को सीख मिलती है और कैसे हम जीवन में आगे बढ़ें।
   खेलों में निर्णायक की भूमिका अंकित शाक्य, सूरज प्रजापति, गायत्री दीक्षित, कंचन सिंह ने निभाई। प्रतियोगिताएं के आयोजन में सोहिनी सिंह,नेहा ,रिया गुप्ता, संबुल खान,करिश्मा दुबे, कुन्ती यादव,ने विशेष योगदान दिया।
_______

Related Articles

Back to top button