भारत विकास परिषद मुख्य शाखा ने मेडिकल प्रैक्टिशनर्स के साथ दंत शिविर लगाया,219 का परीक्षण
*हिंदू विद्यालय में लगाया गया शिविर *दंत विशेषज्ञ डॉक्टर प्रदीप यादव और भानू मौजूद रहे
Madhav SandeshDecember 28, 2023
फोटो:- हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में दंत परीक्षण शिविर का उद्घाटन और छात्रों का दंत परीक्षण होता हुआ
_______
जसवंतनगर(इटावा)। भारत विकास परिषद मुख्य शाखा जसवंतनगर ने मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन जसवंतनगर के सहयोग से स्थानीय हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में गुरुवार को एक वृहद डेंटल शिविर लगाकर 219 विद्यार्थियों का दंत परीक्षण कराया ।
इस दंत परीक्षण शिविर का कालेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह यादव द्वारा भारत माता एवं विवेकानंद स्वामी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते और तिलक वंदन कर उद्घाटन किया ।
इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र धनगर द्वारा शिविर में दंत परीक्षण का शुभारंभ डॉक्टर्स के अभिनंदन के साथ किया।
शिविर में बारी बारी से दंत चिकित्सा विशेषज्ञों डॉक्टर प्रदीप यादव और डॉक्टर भानु यादव द्वारा 219 छात्र-छात्राओं का विधिवत परीक्षण किया गया। उनको उनके दांत रोगों के अनुसार दवाएं आदि वितरित कीं।
दोनों चिकित्सको ने छात्र-छात्राओं को बताया कि वह अपने दांतों की रक्षा करने के लिए कृत संकल्पित रहे, क्योंकि दांत ही शरीर के वह आवश्यक अंग है, जो भोज्य पदार्थ को उपयोग के लिए पेट में क्रश करके पहुंचाने में मदद करते हैं। यदि दांत नहीं होते, तो भोजन चबाए बगैर यदि खाया जाता, तो पाचन क्रिया ठीक से संचालित नहीं होती। डॉक्टरस ने यह भी बताया कि दांतों की सफाई नियमित रूप से की जानी चाहिए। पान मसाला गुटका आदि का सेवन नहीं करना चाहिए।
मेडिकल प्रेक्टिशनरस एसोसिएशन की ओर से इन दंत चिकित्सको डॉक्टर प्रदीप यादव एवं भानु यादव को परीक्षण के लिए लाया गया।
संगठन के डॉक्टर पुष्पेंद्र पुरवार, डॉक्टर विनय यादव, डॉक्टर सुरेश धनगर, डॉक्टर सत्यराम बघेल,डॉक्टर शिव गौर एवं डॉ योगेश एलानी, दीपक यादव भी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए परिषद के सदस्य सचिन , अनुभव यादव, डॉक्टर स्वराज श्रीवास्तव, डॉक्टर पुष्पेंद्र पुरवार, डॉक्टर आदर्श गुप्ता, डॉक्टर अवनीश, दिनेश चौरसिया, अशोक ठेकेदार, अनुभव यादव, सुरेंद्र धनगर, बटेश्वरी दयाल प्रजापति, दीपक यादव, शैलेंद्र चौधरी, विनोद प्रकाश श्रीवास्तव, राजीव गुप्ता, आए सदस्यों ने इस कार्यक्रम में व्यवस्थाएं संचालित करते हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य और स्टाफ का आभार व्यक्त किया।
____
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshDecember 28, 2023