चौ सुघर सिंह फार्मेसी कालेज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रमों से ‘डीआईओएस’ गदगद

  *अमनराज मिस्टर फ्रेशर,खुशी शर्मा मिस          फ्रेशर  *चौधरी सुघर सिंह कालेज में उच्च शैक्षिक प्रबंध :डीआईओएस

फोटो:- चौधरी सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद डी आईओएस इटावा तथा कार्यक्रम प्रस्तुत करते  छात्रगण
___________
    जसवंतनगर (इटावा)। नगर के चौ सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज में  गुरुवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।
        वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक इटावा मनोज कुमार ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्पण के साथ किया। 
       कार्यक्रम में गणेश वंदना, मिशन शक्ति, पद्मावत जौहर, शिव तांडव, सरफरोश एक्ट, जादू टोना नही डॉक्टर जरूरी, आदि सांकृतिक कार्यक्रमों के जरिए डी फार्मा और बी फार्मा के बच्चों ने चार चांद लगा दिए। 
    वार्षिकोत्सव के इस कार्यक्रम में जहाँ डिप्लोमा फार्मेसी के बच्चों को उनका डिप्लोमा पूर्ण होने पर मुख्य अतिथि द्वारा उनका डिप्लोमा देकर सम्मानित किया गया। वही नव प्रवेशित छात्र छात्राओं में मिस फ्रेशर और मिस्टर फ्रेशर का चुनाव किया गया। 
    बी फार्मा प्रथम वर्ष के छात्र अमन राज को मिस्टर फ्रेशर एवं छात्रा खुशी शर्मा को मिस फ्रेशर के खिताब से नवाजा गया। कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र छात्राओं में जोरदार उल्लास  और आनंद था।
           मुख्य अतिथि डीआईओएस मनोज कुमार ने कहा कि कॉलेज में कार्यक्रमों का आयोजन बहुत ही उच्च स्तर से किया गया है । उन्होंने बच्चों को सीख दी कि  वह अपने भविष्य में सदैव नवीन विचारों एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण को शामिल करें। जीवन मे सकारात्मक बदलावों को लाने का प्रयास करते रहें। 
    उन्होंने कहा कि यहाँ कॉलेज में वह प्रथम दृष्टया आए हैं और उनको यहाँ आकर यह देखकर हर्ष हो रहा है कि जसवंतनगर में इतने अच्छे तरीके से  शैक्षिक व्यवस्थाएं दी जा रही हैं। 
        कॉलेज के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने मुख्य अतिथि को अपना कीमती समय देने के लिए सादर धन्यवाद दिया। उनका शाल उढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट करके उनका सम्मान किया। उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक  की उपस्तिथि निश्चित रूप से छात्र छात्राओं में नई ऊर्जा का संचार करेगा। कार्यक्रम का संचालन कानपुर के मशहूर संचालक अमित शर्मा ने किया। 
   इस मौके पर कॉलेज के प्रबंधक डॉ राकेश सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया और प्राचार्य प्रदीप कुमार के साथ सभी विजेताओं को सम्मानित किया।
______
*वेदव्रत गुप्ता
____

Related Articles

Back to top button