पुलिस द्वारा पेट्रोल पंपों और ढाबों पर सघन छापामारी, खनन में ट्रेक्टर जेसीबी पकड़ी

फोटो:- होटल और पेट्रोल पंप पर चेकिंग करते पुलिस अधिकारी
______
जसवंतनगर (इटावा) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की निर्देश पर गुरुवार को यहां हाईवे पर स्थित होटल, ढाबों तथा पेट्रोल पंपों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । अराजक तत्वों तथा शराबियों के जमावडे पर खासतौर से पुलिस की निगाह रही।
क्षेत्राधिकारी जसवंत नगर अतुल प्रधान के नेतृत्व में थाना प्रभारी जसवंत नगर कपिल दुबे तथा भारी पुलिस बल ने हाइवे पर सरायभोपट फाटक से लेकर जमुना बाग तक स्थित कई होटलों और ढाबों पर छापामारी की गई।
छापामारी के दौरान सघन चेकिंग की गई तथा शराब व अन्य मादक द्रव्यों की बिक्री होने की कथित शिकायतों पर खास अभियान चलाया, मगर कहीं भी पुलिस के हत्थे
कुछ भी नहीं पड़ा। क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने बताया है कि सभी होटल मालिकों और ढाबा संचालकों को सचेत किया गया है कि यदि उनके यहां किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ की बिक्री या प्रयोग होते पाया गया, तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पेट्रोल पंपों पर पुलिस का खास ध्यान घटतौली, मिलावट और खुली बिक्री पर रहा। कई पेट्रोल पंपों पर पहुंच सेल्समैनों से पूछताछ की।
इन पुलिस अधिकारियों ने होटल और ढाबे मालिकों को इस बात के लिए भी सचेत किया की वाहनों का जमावड़ा किसी भी कीमत पर हाईवे पर न होने दिया जाए ,वह ट्रकों और अन्य वाहनों को अपने होटल और ढाबे के पार्किंग स्थल पर ही खड़ा होने दें।
ट्रेक्टर जेसीबी पकड़ी
________
अवैध बालू और मिट्टी खनन को लेकर गुरुवार को क्षेत्राधिकारी जसवंत नगर अतुल प्रधान के नेतृत्व में बलरई इलाके के पीहरपुर गांव के पास अवैध खनन करते हुए एक ट्रैक्टर और जेसीबी को पकड़ा गया और कानूनी कार्यवाही करते हुए उन्हें सीज कर दिया गया।
____
*वेदव्रत गुप्ता