बॉलीवुड गायक “बी प्राक”, 6 जनवरी को आंएगे ,इटावा नुमाइश की मेगानाईट में
*संयोजक डॉक्टर विवेक यादव ने दी जानकारी
Madhav SandeshDecember 21, 2023
फोटो:- बॉलीवुड और पंजाबी गायक बी प्राक और जानकारी देते डॉक्टर विवेक यादव
________
इटावा,21 दिसंबर।इटावा नुमाइश में इस बार 6 जनवरी,शनिवार की शाम सुप्रसिद्ध बॉलीवुड गायक “बीप्राक” पधारेंगे और अपने गीतों और संगीत से धूम मंचाएंगे I इटावा नुमाइश का यह इस वर्ष का सबसे बड़ा और शानदार मेगानाइट कार्यक्रम होगा।
यह जानकारी ‘ मेगा नाइट’ कार्यक्रम के संयोजक और ‘एसएमजीआई’ व ‘डीपीएस’ इटावा के चेयरमैन डॉ.विवेक यादव ने देते बताया है कि बॉलीवुड में बुलंदगी हासिल करने वाले ‘बी प्राक’ का ओरिजिनल नाम प्रतीक बच्चन है।उन्होंने इटावा नुमाइश में अपने आने की संस्तुति एक वीडियो भेजकर दे दी गई है।
बी प्राक वर्तमान में बॉलीवुड के प्रख्यात गायक और संगीतकार हैं । वह पंजाबी और हिंदी दोनों फिल्म उद्योग से जुड़े हैं। उन्होंने एक संगीत निर्माता के रूप में अपना करियर शुरू किया था। बाद में ‘मन भाया ‘ गीत के साथ एक गायक के रूप में शुरुआत की गई थी। वह गीतकार जानी के अनन्य सहयोगी रहे हैं। 2019 में अक्षय कुमार की फिल्म केसरी और गुड न्यूज़ में गायक के रूप में दो गीतों के साथ छा गए। उनके गाए प्रसिद्ध गानों में अली-अली, मन्ना दिन, चन्ना वे जमकर सर्वत्र गूंजते हैं।
विवेक यादव के अनुसार बी प्राक को इटावा महोत्सव में आमंत्रित करने के लिये जिलाधिकारी और इटावा जिला प्रशासन की इटावा के लोगों द्वारा जमकर प्रशंसा और उनके प्रति धन्यवाद व्यक्त किया जा रहा हैं I
*वेदव्रत गुप्ता
________
Madhav SandeshDecember 21, 2023