चौधरी चरण सिंह जयंती पर हैंवरा कालेज में पधारेंगी, नामी गिरामी काव्य हस्तियां
*चरण सिंह जयंती शनिवार,23 दिसंबर को
Madhav SandeshDecember 19, 2023
________
सैफई/जसवंत नगर (इटावा)। पिछले दो दशक से हैंवरा स्थित चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज में मनाई जा रही पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के मौके पर इस वर्ष भी 23 दिसंबर, शनिवार को विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।
सूत्रों ने बताया है कि इस कवि सम्मेलन में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के भी पधारने की संभावना है।
चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज में होने वाला कवि सम्मेलन कॉलेज की प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव के निर्देशन में आयोजित होता है। कवियों का जोरदार अभिनंदन स्वयं शिवपाल सिंह यादव अपने कर कमलों से करते हैं।
हर वर्ष नामी गिरामी काव्य हस्तियां सम्मेलन में पधारकर काव्य गंगा प्रवाहित करती हैं। कवि सम्मेलन से पूर्व किसानो के मसीहा नेता स्व चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम उनकी मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ आयोजित होता है।
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर शैलेंद्र कुमार शर्मा और वाइस प्रिंसिपल डॉक्टर फतेह बहादुर सिंह ने बताया है कि कवि सम्मेलन कॉलेज के ऑडिटोरियम में प्रातः10:00 बजे से आयोजित होगा।
कवि सम्मेलन में प्रख्यात हास्य कवि प्रताप फौजदार, गीतकार अनामिका अंबर,दिनेश रघुवंशी, गजल सम्राग्री सबीनाअदीब,अना देहलवी, गौरी मिश्रा,खुर्शीद हैदर,डॉ राजीव राज,सतीश मधुप,योगिता चौहान, मयंक बिधोलिया आदि कवि काव्य पाठ करेंगे। इस अवसर पर अनेक राजनैतिक हस्तियों के संग पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, तेजप्रताप सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव अंशुल, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष आदित्य यादव अंकुर आदि मौजूद रहेंगे।
______
Madhav SandeshDecember 19, 2023