जन अधिकार संयोजक ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
इटावा। कर्तव्य एवं जन अधिकार आंदोलन के बैनर तले संयोजक विनोद सिंह चौहान व सहसंयोजक दीपकराज ने राजपाल को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अवनीश राय के द्वारा जनशिकायत अतिरिक्त एसडीएम मलखान सिंह को प्रस्तुत की।
जनशिकायत में राज्यपाल अनुरोध है किया गया है कि हमने स्वतंत्र होने पर लोकतांत्रिक शासन पद्धति को अंगीकार किया जिससे शासन सत्ता में आम जन की भागीदारी और कल्याण सुनिश्चित हो सके वास्तविकता तो यह है की अब लोकतंत्र शासन पद्धति न रहकर जीवन पद्धति हो गया है जिसमें विश्वास, आशा, आकांक्षा, नैतिकता, पारदर्शिता और सच्चरित्रता होना अनिवार्य है लेकिन आज देश में लोकतंत्र के नाम पर भ्रम, झूठ और वादाखिलाफी कर लोकतांत्रिक मूल्यों को नष्ट किया जा रहा है झूठ बोलकर देश के नागरिकों के साथ धोखा किया जा रहा है उदाहरण के तौर पर अभी संपन्न हुए चुनाव में राजस्थान और छत्तीसगढ़ में राजनीतिक दल भाजपा ने साढ़े चार सौ रुपए व पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है लेकिन जहां भाजपा की सरकार है वहां गैस सिलेंडर एक हजार से अधिक का दे रहे हैं यह एक तरह से असमानता व भेदभावपूर्ण है जो लोकतांत्रिक सिद्धांतों की हत्या के समान है। शिकायत पत्र में मांग की गई है कि जैसे राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा द्वारा साढे चार सो में गैस सिलेंडर देने का वादा किया जा रहा है उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में भी साढ़े चार सौ रुपए का सिलेंडर देने के लिए सरकार को आदेशित कर उत्तर प्रदेश के लोगों को सरकार के भेदभाव से बचाए। शिकायत पत्र देने के दौरान बीके कुलश्रेष्ठ, राजेंद्र सिंह, दीपेंद्र सिंह, शिव ठाकुर, रामवीर, महेश चौहान, सत्यवीर, अवनीश कुमार, श्याम सिंह, नरेश प्रताप सिंह धनगर, दिनेश कुमार, शिवानंद पासवान, रंजन सिंह, बलबीर सिंह कठेरिया मौजूद रहे।