मुंशीगंज चौकी एम्स गेट के सामने अवैध अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर मकान और दुकान किए गए जमीदोज
माधव संदेश संवाददाता
मुंशीगंज रायबरेली – जिले में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण को अभियान के तहत हटाया जा रहा है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर अवैध कब्जे के खिलाफ सख्त हैं। उन्होंने सभी तहसीलों में सरकारी जमीन से कब्जा हटाने का निर्देश दिया है। अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत शहर की नजूल की सरकारी भूमि से हुई। अब सड़क के दोनों तरफ लोक निर्माण विभाग की जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है। कब्जा धारियों ने लोक निर्माण विभाग की जमीन पर मकान और दुकान बना रखे हैं। मकानों और दुकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई चल रही है। वही थाना मुंशीगंज चौकी एम्स गेट के सामने अवैध अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर जिसमे पुलिस की सहायता से अवैध मकानों और दुकानों को हटाया गया है। जिसमें मुंशीगंज चौकी इंचार्ज करुणा शंकर तिवारी, आदि पटेल, यतन यादव, दुर्गाप्रसाद यादव, अवधेश सिंह लेखपाल आदि मौजूद रहे। नोटिस मिलने के बाद अवैध कब्जा नहीं हटाया गया। इसलिए बुलडोजर की कार्रवाई शुरू करना पड़ा है।वही आज प्रशासन और राजस्व टीम की सहायता से मुंशी गंज एम्स के सामने अवैध कब्जा को हटाने का काम किया गया।