यातायात माह, एस० पी० क्राइम ने बताया नियमों का यातायात माह, एस० पी० क्राइम ने बताया नियमों का पालन करना अनिवार्य, जीवन सुरक्षा का मूल रूप ।

यातायात माह, एस० पी० क्राइम ने बताया नियमों का

यातायात माह, एस० पी० क्राइम ने बताया नियमों का पालन करना अनिवार्य, जीवन सुरक्षा का मूल रूप
दिनांक 28 नवम्बर, 2023 को Aristotle World School Jaswantnagar Etawah में यातायात माह के चलते एस० पी० क्राइम श्री सुबोध गौतम ने स्कूल के बच्चों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक, बताया जीवन सुरक्षा के लिये हमें यातायात नियमों का पालन करना चाहिए दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना चाहिये दो से अधिक सवारी दोपहिया वाहन पर न बैठाएं स्पीड लिमिट से वाहन चलाए वाहन चलते समय मोबाइल का प्रयोग ना करे, नशे में वाहन ना चलाए

इस कार्यक्रम का आयोजन जिला अपराध निरोधक कमेरी, इटावा के सचिव अतुल निगम व उनकी टीम से विकास राजपूत – पब्लिड रिलेशन आफीसर, डा० अनुराग श्रीवास्तव, विनय राजपूत, प्रभारी, संजय तिवारी -लीगल एडवाइजर,अनित कुमार स्टाफ आफीसर, अंकुश राजपूत आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग किया कार्यक्रम में

सचिव अतुल निगम ने बताया कि एक किताब जो ट्रेफिक नियमों पर बर्ष 1903 में प्रकाशित हुई थी जिसन नाम ‘रोल्स आफ दा रोड” विलियम पी०ईनो द्वारा लिखी गई और “दा फादर आफ ट्रैफ़िक सेफ्टी ” ने यातायात के बहुत से नियमों को दर्शाया गया है
विकास राजपूत – पालिक रिलेशन आफीसर ने बताया कि Aristotle World School Jaswantnagar में सभी बच्चों का डिसिपिलिन बेहद सराहनीय है और कार्यक्रम के आयोजक चेयरमेन श्री कुनाल सिंह,कोफाउन्डर श्री शिवम यादव, प्रिसिंपल श्री बेद पति तिवारी आदि ने कार्यक्रम का आयोजन किया । और सभी को धन्यवाद किया। अन्त में सचिव अतुल निगम ने S.P crime श्री सुबोध गौतम जी को अपने व्यस्त समय से कुछ समय निकाल कर स्कूल में बच्चों को समय देने के लिये धन्यवाद दि‌या साथ से पुलिस लाइन इटावा से आये .एस० आई० ट्रैफ़िक श्री ओम प्रकाश शुक्ला व उनके हमराही श्री यादव ने आकर बच्चों को यातायात नियमों से अवगत कराने के लिये धन्यावाद दिया

पालन करना अनिवार्य, जीवन सुरक्षा का मूल रूप ।
दिनांक 28 नवम्बर, 2023 को Aristotle World School Jaswantnagar Etawah में यातायात माह के चलते एस० पी० क्राइम श्री सुबोध गौतम ने स्कूल के बच्चों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक, बताया जीवन सुरक्षा के लिये हमें यातायात नियमों का पालन करना चाहिए दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना चाहिये दो से अधिक सवारी दोपहिया वाहन पर न बैठाएं स्पीड लिमिट से वाहन चलाए वाहन चलते समय मोबाइल का प्रयोग ना करे, नशे में वाहन ना चलाए

इस कार्यक्रम का आयोजन जिला अपराध निरोधक कमेरी, इटावा के सचिव अतुल निगम व उनकी टीम से विकास राजपूत – पब्लिड रिलेशन आफीसर, डा० अनुराग श्रीवास्तव, विनय राजपूत, प्रभारी, संजय तिवारी -लीगल एडवाइजर,अनित कुमार स्टाफ आफीसर, अंकुश राजपूत आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग किया कार्यक्रम में

सचिव अतुल निगम ने बताया कि एक किताब जो ट्रेफिक नियमों पर बर्ष 1903 में प्रकाशित हुई थी जिसन नाम ‘रोल्स आफ दा रोड” विलियम पी०ईनो द्वारा लिखी गई और “दा फादर आफ ट्रैफ़िक सेफ्टी ” ने यातायात के बहुत से नियमों को दर्शाया गया है
विकास राजपूत – पालिक रिलेशन आफीसर ने बताया कि Aristotle World School Jaswantnagar में सभी बच्चों का डिसिपिलिन बेहद सराहनीय है और कार्यक्रम के आयोजक चेयरमेन श्री कुनाल सिंह,कोफाउन्डर श्री शिवम यादव, प्रिसिंपल श्री बेद पति तिवारी आदि ने कार्यक्रम का आयोजन किया । और सभी को धन्यवाद किया। अन्त में सचिव अतुल निगम ने S.P crime श्री सुबोध गौतम जी को अपने व्यस्त समय से कुछ समय निकाल कर स्कूल में बच्चों को समय देने के लिये धन्यवाद दि‌या साथ से पुलिस लाइन इटावा से आये .एस० आई० ट्रैफ़िक श्री ओम प्रकाश शुक्ला व उनके हमराही श्री यादव ने आकर बच्चों को यातायात नियमों से अवगत कराने के लिये धन्यावाद दिया

Related Articles

Back to top button