मुकेश सोलंकी तबादला पर रवाना, नए थाना प्रभारी की नियुक्ति नहीं

   

जसवंतनगर (इटावा)। लगभग 1 वर्ष तक जसवंत नगर थाने के थाना प्रभारी के रूप में तैनात रहे  मुकेश सोलंकी मंगलवार को तबादले पर कानपुर देहात के लिए रवाना हो गए।

      उनके स्थान पर अभी  किसी की नियुक्ति नहीं की गई है, बल्कि इंस्पेक्टर क्राइम लक्ष्मी नारायण को कार्यभार सोपा गया है। हालांकि लक्ष्मी नारायण का भी तबादला हुआ है, मगर उन्हें पुलिस कप्तान ने अभी जनपद से मुक्त नहीं किया है।

ज्ञातव्य है कि मुकेश सोलंकी का तबादला जनपद में उनका कार्यकाल पूरा होने के कारण डेढ़ महीने  पूर्व ही हो गया था, मगर पुलिस कप्तान ने उन्हें रामलीला, दीपावली आदि त्योहारों के मद्दे नजर जसवंत नगर में रोके रखा था। 
    सोमवार शाम उनकी रवानगी की तारीख डीआईजी कानपुर रेंज ने निश्चित कर दी, इस वजह से उनके स्थान पर नई नियुक्ति न होने के बावजूद उन्हें तबादले पर जाना पड़ा। मुकेश सोलंकी का कार्यकाल काफी प्रभावी रहा। वर्ष भर में जो भी बड़ी अपराधिक घटनाएं हुई उन्हें 24 घंटे के अंदर वर्कआउट करके उन्होंने अपनी काफी अच्छी छवि यहां प्रस्तुत की थी। उन्हे उनकी रवानगी से पूर्व जसवन्तनगर थाना स्टाफ ने भावभीनी विदाई देते, उनके प्रगति के नए नए सोपान हासिल करने और पुनः इटावा जनपद में पुलिस के उच्च पदस्थ अधिकारी के रूप में शीघ्र आने की  शुभकामनाएं प्रदान की।
*वेदव्रत गुप्ता
____

Related Articles

Back to top button