फिरोजावाद “एसवीडीके” शतरंज टूर्नामेंट में डीपीएस इटावा ने किया शानदार प्रदर्शन
*डॉ विवेक यादव और भावना सिंह बच्चों के प्रदर्शन से गदगद
Madhav SandeshNovember 21, 2023
फोटो:- दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा के चेस में विजेता बच्चे प्रशस्ति पत्रों के साथ
इटावा। दिल्ली पब्लिक स्कूल फिरोजाबाद में आयोजित हुए एसवीडीके चेस टूर्नामेंट में डीपीएस इटावा के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्रॉफिया अपने नाम कर ली। विगत 18 से 19 नवम्बर को फिरोजाबाद में आयोजित हुई इस चेस प्रतियोगिता में अंडर 13,16,19 आयु वर्ग में प्रतिभाग करते हुए विद्यालय के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के परिणाम की जानकारी देते हुए डीपीएस इटावा की प्रिंसिपल भावना सिंह ने बताया कि, इस प्रतियोगिता में अंडर 13 में 91 प्रतियोगी,अंडर 16 में 65 और अंडर 19 में कुल 50 प्रतियोगी थे। साथ ही उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से लगभग 200 खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्ग में प्रतिभाग कर रहे थे। उनमें से अंडर 16 और अंडर 19 आयु वर्ग में हमारे विद्यालय के छात्र युवराज वर्मा कक्षा 7ए ने अंडर 16 में तीसरा स्थान और अंडर 19 में 7वा स्थान प्राप्त करते हुए ट्रॉफी सहित नगद पुरुस्कार राशि हासिल की।
वहीं अंडर 13 आयु वर्ग में श्रेष्ठ शुक्ला 7ए ने दूसरे स्थान के साथ ट्रॉफी और नगद पुरुस्कार राशि हासिल की। दूसरे छात्र सूर्यांश वर्मा 6बी ने भी इसी आयु वर्ग में तीसरे स्थान के साथ ट्रॉफी एवम नगद पुरुस्कार राशि हासिल की। विद्यालय के छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ विवेक यादव वाइस चेयरमैन डॉ प्रीति यादव,प्रिंसिपल भावना सिंह एवम विद्यालय के क्रीड़ाप्रभारी एवं कोच रेहान अजीज ने सभी विजेता बच्चों को बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रदान की है।
______
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshNovember 21, 2023