डीपीएस इटावा के विद्यार्थियों ने दिया “नो प्लास्टिक यूज” का संदेश
*बांटे दुकानदारों को कागज के थैले
Madhav SandeshOctober 16, 2023
फोटो:- डीपीएस इटावा के बच्चे शहर में नो प्लास्टिक अभियान चला कागज से बने बैग बांटते
इटावा,16 अक्तूबर। दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सोमवार को इटावा शहर के कई बाजारों में दुकानदारों सहित सब्जी वाले ठेलों सहित आम राहगीरों को भी कागज के कई सैकड़ा थैले बांटे।
बच्चों ने ये कागज के थैले अपने घर पर ही रखे वेस्ट न्यूज पेपर से खाली समय में बड़ी ही मेहनत से तैयार किए थे। बच्चों ने समूह में जाकर इटावा शहर के कई चौराहों पर उपस्थित लोगों को प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के साथ साथ लगातार प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी देते हुए सभी को प्लास्टिक कचरे से दूरी बनाए रखने के साथ साथ शहर को स्वच्छ रखने का महत्वपूर्ण संदेश भी दिया।
इस महत्वपूर्ण नो प्लास्टिक यूज कैंपेन के साथ स्वच्छता अभियान का निर्देशन विद्यालय की प्रिंसिपल भावना सिंह के साथ विद्यालय के शिक्षक रेहान अजीज और शिक्षिका निहारिका शर्मा ने किया।
अभियान में विशेष रूप से दर्शिका,आराध्या, प्रखर,आरुष,विशेष,आस्था, आदर्श,दृष्टि धनगर, राशि यादव, पलक यादव, हंसिका, दृष्टि, आर्यन, आदित्य,मयंक, भार्गवी, मानस्वी और आर्यन मिश्रा ने इस अभियान में सहभागिता की।
विद्यालय के बच्चों की इस पर्यावरण संरक्षण की महत्वपूर्ण गतिविधि पर अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए विद्यालय के चेयरमैन डॉ विवेक यादव द्वारा बच्चों के इस प्रयास की तारीफ की और उन्हे प्रोत्साहित किया ।
____
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshOctober 16, 2023