पीएम स्वानिधि योजना को लेकर स्टेट और सेंट्रल बैंकों की की गई मोदी से शिकायत

 

     जसवंतनगर (इटावा)। नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स (नासवी)  की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और पी एम स्वनिधि योजना के ब्रांड एंबेसडर इरशाद अहमद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  को पत्र लिखकर जसवंत नगर में कार्यरत भारतीय स्टेट बैंक और सेंट्रल बैंक शाखाओं की कार्यशैली की शिकायत की है।

        उन्होंने शिकायत में कहा है कि यहां की यह दोनों बैंक  स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ देने में परेशान कर रही है।  उन्हें पिछले 6 महीनों से चक्कर कटवा रही हैं। वह स्वयं ऐसे लोगों की मदद के लिए बैंक के चक्कर काट चुके हैं, फिर भी बैंक मैनेजर टालमटोल कर रहे है।
   उन्होंने इस शिकायत की प्रतियां मुख्यमंत्री से लेकर बैंक के अधिकारियों तक भेजी हैं
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button