ससुरालियों के उत्पीड़न से तंग विवाहिता ने फांसी पर लटक कर जान दी

ससुरालियों के उत्पीड़न से तंग विवाहिता ने फांसी पर लटक कर जान दी
_____
जसवंतनगर(इटावा)। ससुरालीजनों के उत्पीड़न से त्रस्त एक 26 वर्षीया विवाहिता ने शनिवार देर शाम फांसी पर लटक कर जान दे दी।
नगर से 5 किलोमीटर दूर स्थित गांव डुढ़हा में यह घटना घटित होने से गांव में सनसनी फ़ैल गई।मृतका की 8 वर्ष पूर्व ही इसी गांव के ह्रदयेश कुमार शाक्य से शादी हुई थी और उसके दो बच्चे भी हैं।
मृतका का मायका पास ही स्थित बसरेहर इलाके के गांव ग्राम नगला काछियान (ज्वाला की मड़ैयां) में होने से उसके मायकेवाले घटना के कुछ देर बाद ही डूडहा पहुंच गए , जिन्होंने मौत को हत्या की संज्ञा दी। मृतका मंगलेश कुमारी उर्फ कल्पना शाक्य के पिता अजब सिंह शाक्य ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 8 वर्ष पूर्व भरपूर दहेज देकर की थी।
इसके बावजूद ससुरारीजन उनकी बेटी से दहेज की मांग करते उसका उत्पीड़न करते थे। दामाद ह्रदयेश शराब पीकर मारपीट करता था। उन्होंने इन्हीं बातों को लेकर मुकदमा भी दर्ज कराया था, किंतु हृदेश कुमार कुछ दिनों पहले ही उनकी बेटी को समझौते के आधार पर विदा कराकर ले आया था।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतका की 5 साल की बेटी जाह्नवी और 3 वर्षीय बेटे सार्थक का रो-रोकर बुरा हाल देख सब लोग द्रवित थे।
_____