दो दर्जन झांकियां के साथ निकली भगवान गणपति की भव्य शोभायात्रा
*भारी भीड़ के बावजूद बेहतर पुलिस व्यवस्था *जय गणेश जय गणेश देवा के साथ पूरे नगर में भ्रमण भ्रमण

फोटो:- बग्घी पर सवार भगवान गणपति तथा दुर्गा जी और राधाकृष्ण की झांकियां
____
जसवंतनगर(इटावा)। पूरे एक वर्ष की प्रतीक्षा के बाद गुरुवार शाम जब गौरी पुत्र “भगवान गणेश की शोभायात्रा” यहां नगर में आरंभ हुई तो उसी के साथ नगर का ऐतिहासिक रामलीला महोत्सव का शुभारंभ हो गया।
गणेश सेवा समिति द्वारा हर वर्ष पिछले 40 वर्षों से नगर में गणेश बारात की शोभा यात्रा निकाली जाती है। पिछले एक महीना से समिति तैयारी में जुटी थी । आज लगभग दो दर्जन झांकियों, बैंडों, अखाड़ों की कतारबद्ध
लाइन के साथ भव्य बग्घी पर विराजमान भगवान गणपति की समिति के अध्यक्ष डॉ पुष्पेंद्र पुरवार ने प्रथम आरती उतारी। इसी के साथ गणपति बप्पा मोरिया, जय गणेश जय गणेश देवा की गूंज गूंजने लगी और शोभा यात्रा आरंभ हो गई।
समित के सदस्य गण झांकियां की व्यवस्था संभाले हुए थे । शोभायात्रा में एक से बढ़कर एक झांकियां में कुछ झांकियां आधुनिक तकनीक दर्शा रही थी।
अनेक धार्मिक झांकियां थी, जिनमे बांके बिहारी, शिव बारात रोड शो, शिव विवाह, खाटू श्याम, शिव भागीरथी की झांकी, बाहुबली का रोड शो, लाग वाली दुर्गा मैया की झांकी, भगवान परशुराम, शिव परिवार , पंचमुखी शंकर जी का अघोरी रोड शो, राम दरबार, राधा कृष्ण की झांकी, नवदुर्गा की झांकी आदि के अलावा साइबर कैफे पर भी एक झांकी थी।
गणेश शोभा यात्रा रेल मंडी से आरंभ होकर लुधपुरा तिराहा होती, नदी पुल, सदर बाजार,श्री कृष्ण बाजार ,पालिका बाजार ,बस स्टैंड चौराहा, रामलीला रोड ,सिद्धार्थ पुरी मिडिल स्कूल रोड होती हुई कटरा पुख्ता, फक्कडपुरा और अंत में केला देवी मंदिर पर संपन्न हुई।
शोभा यात्रा में पंडित बालकिशन दुबे और गुड्डन चौरसिया द्वार द्वार हो रहीआरतियों की व्यवस्था संभाले थे। जगह जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया गया और द्वार, द्वार लोगों ने आरती उतारी।
भारी भीड़ की व्यवस्था स्वयं क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी आदि भारी पुलिस बल के साथ करते चल रहे थे। नगर पालिका प्रशासन ने इस अवसर पर नगर में दर्शनीय सफाई व्यवस्था कराई थी। समिति के सदस्य डॉक्टर पुष्पेंद्र पुरवार, जितेंद्र वर्मा जीतू,कमल कुमार गुप्ता, संजय गुप्ता विनय गुप्ता ,अभिषेक पोरवाल बल्लू, सोमेश गुप्ता ,अंकुर गुप्ता, रोहित गुप्ता, शशांक चौरसिया ,गोविंद गुप्ता, आदि करते चल रहे थे व्यवस्था करते चल रहे थे। हर वर्ष की तुलना में इस वर्ष की झांकियां की श्रद्धालुओं ने जमकर प्रशंसा की।
____
*वेदव्रत गुप्ता