प्रधानाध्यापक अपहरण कांड में फिरौती वसूलने वाला एक अन्य अभियुक्त गिरफ्तार

____
फोटो:-प्रधानाध्यापक अपहरण कांड का पकड़ा गया अभियुक्त राजकुमार पुलिस के साथ
____
जसवन्तनगर(इटावा)। पिछली 22 अगस्त को प्राथमिक विद्यालय उतरई के प्रधानाध्यापक अवनीश कुमार मधुर के अपहरण मामले में पुलिस ने बुधवार को एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
उसके कब्जे से एक चाकू, लूटी गई मोटरसाइकिल की आरसी और 510 रुपए पुलिस ने बरामद किए हैं। बरामद रुपए प्रधानाध्यापक से वसूले गए 50 हजार रुपयों में से बचे रुपए बताए गए है।
प्रधानाध्यापक के साथ घटित इस घटना के कई अभियुक्त ,जिनमे एक अभियुक्त अंशुल पुत्र रनधीर बाबू को पुलिस 26 अगस्त को गिरफ्तार कर चुकी है। दूसरे अभियुक्त रवि खरे पुत्र जगदीश खरे को 1 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। अभियुक्त मनीष पुत्र रामनारायण व प्रभात कुमार पुत्र महेशचन्द्र को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।
पुलिस कप्तान संजय कुमार वर्मा ने बताया है कि प्रधानाध्यापक कांड को लेकर क्षेत्राधिकारी जसवंत नगर अतुल प्रधान और थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। इस टीम के सदस्य गण टीम संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग पर थी। तभी वाँछित अभियुक्त राजकुमार पुत्र सोबरन सिंह निवासी खौड़ा, थाना सहपऊ ,जनपद हाथरस को एनएच-2 हाइवे पर स्थित मेवात होटल के पास से गिरफ्तार किया गया। उससे एक अवैध चाकु, प्रधानाध्यापक की मोटर साइकिल की आरसी तथा नगद 510 रूपये नकद ,जो वादी का अपहरण कर बसूले गये थे के रुपयों में से बचे हुए बरामद किए गए।
*वेदव्रत गुप्ता
____