विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारी ने संचारी रोगों के नियंत्रण के  बताए उपाय

     *नगर पालिका में सभासदों और कर्मचारियों की  ली बैठक

 फोटो;- नगर पालिका सभागार में संचारी रोगों को लेकर आयोजित बैठक में भाग लेते पालिका अध्यक्ष और सभासद गण
_____
   जसवंतनगर(इटावा)।पालिका सभागार जसवंत नगर में विश्व स्वास्थ्य संगठन के रीजनल मॉनिटर अरफाद अंसारी द्वारा पालिका अधिकारियों और कर्मचारियों की एक बैठक शुक्रवार आयोजित की गई ।
   इस बैठक में संचारी रोगों  से संबंधित जागरूकता मुद्दों पर  विशेष चर्चा हुई। ऐसे रोगों की रोकथाम तथा बचाव के उपाय व नियंत्रण संबंधी जानकारियां अरफादअंसारी द्वारा विस्तार से  बताई गई और सभी के सहयोग की अपेक्षा की। साफ-सफाई तथा मक्खी- मच्छरों के प्रकोप को रोकने तथा जलभराव नियंत्रण पर उन्होंने विशेष जोर देते पालिका कर्मियों से इस दिशा में कार्य योजना के  साथ इन दिनों सतर्क रहने की अपील की।          
   बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण  शंखवार द्वारा की गई। उन्होंने कहा की नगर पालिका प्रशासन संचारी रोगों से नागरिकों को बचाने के लिए पूरी तरह सतर्क है और नगर में साफ सफाई व्यवस्था को चार चौबंद किया गया है।
 बैठक में विधायक प्रतिनिधि अजेंद्र सिंह गौर, कर अधीक्षक अरविंद शर्मा, सभासदगण व पालिका कर्मी मौजूद रहे।
 बैठक में संचारी रोग से बचाव हेतु  जो दिशानिर्देश दिये गए, उनमें कूलर इत्यादि का पानी समय से बदलते रहने और मच्छरों से बचाव करने की विशेष अपील नागरिकों से की गई।
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button