एका में रोजगार मेले का हुआ आयोजन विधायक ने काटा फीता
आज फिरोजाबाद में हुई रोजगार की पहल
विधायक ने फीता काट किया रोजगार मेले का शुभारंभ
खण्ड विकास कार्यालय, एका विधानसभा क्षेत्र जसराना में जिला सेवायोजन कार्यालय, द्वारा एकदिवसीय निःशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
रोजगार मेले का उद्घाटन जसराना विधायक इं0 सचिन यादव द्वारा फीता काटकर किया गया।
विधायक ने अपने सम्बोधन में जिला सेवायोजन कार्यालय, फिरोजाबाद द्वारा विकास खण्ड एका में रोजगार मेला आयोजित कराने की सराहना करते हुए प्रतिभागी नियोजकों का धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही प्रतिभागी बेरोजगार अभ्यर्थियों को विभागीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया। उक्त रोजगार मेला में कुल 06 नियोजक साक्षात्कार लेने हेतु एवं 131 बेरोजगार अभ्यर्थी साक्षात्कार देने हेतु उपस्थित हुए जिसमें पुखराज हेल्थ केयर में 09,
-यूनिवर्सल प्रा0लि0 में-15,
ग्रो फास्ट आर्गेनिक प्रा0 लि0-में 13,
-डाबर आयुर्वेदिक प्रा0लि0-में 10,
-अशोक लीलेण्ड प्रा0 लि0-में 12,
महिन्द्रा आटो मैनपावर प्रा0 लि0-में 13
ऐसे इस रोजगार मेले में कुल 72 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया।
उक्त मेले में खुशबू शाक्य, प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी, फिरोजाबाद ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।
हेमलता यादव, प्रधानाचार्या, राजकीय आई0टी0आई0, आनन्दपुर जारखी ने समय-समय पर आयोजित होने वाले रोजगार मेलों की जानकारी प्रदान की। मंच का संचालन अशोक कुमार अनुरागी, प्रधानाचार्य, डी0आई0ओ0एस0, फिरोजाबाद ने किया।
अंत में रजत कुशवाह, खण्ड विकास अधिकारी, एका ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मेले का समापन किया। उक्त रोजगार मेले का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय, फिरोजाबाद, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन, फिरोजाबाद के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।