पूर्वोत्तर रेलवे में स्वच्छता पखवाड़ा का सातवां दिन
पूर्वोत्तर रेलवे में स्वच्छता पखवाड़ा का सातवां दि
गोरखपुर, 22 सितम्बर, 2023: पूर्वाेत्तर रेलवे के मुख्यालय, गोरखपुर तथा लखनऊ,वाराणसी एवं इज्जतनगर मण्डलों पर 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2023 तक आठवें स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता पखवाड़ा के सातवें दिन 22 सितम्बर, 2023 को ‘स्वच्छ पटरी‘ थीम के अन्तर्गत उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/फ्रेट, ट्रेन सेट एवं ई.एन.एच.एम. देवर्षि श्रीवास्तव ने गोंडा स्टेशन पर रेलवे ट्रैक की साफ-सफाई का निरीक्षण किया। इसी क्रम में सहायक स्वास्थ्य
अधिकारी/ई.एन.एच.एम. आशीष त्रिवेदी ने गोरखपुर जं. स्टेशन पर रेलवे ट्रैक के साफ-सफाई का निरीक्षण किया तथा ट्रैक के साफ-सफाई की निगरानी की। इस अवसर पर यांत्रिक विभाग के पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे। ‘स्वच्छता पखवाड़ा‘ के अर्न्तगत ‘स्वच्छ पटरी‘ थीम के अन्तर्गत लखनऊ, वाराणसी एवं इज्जतनगर मण्डलों के स्टेशनों पर ’स्वच्छ पटरी’ सम्बन्धित अभियान चलाया गया। ‘स्वच्छता पखवाड़ा‘ के अर्न्तगत 23 सितम्बर, 2023 को ’स्वच्छ कार्यालय, कालोनी एवं परिसर’
थीम के तहत मुख्यालय एवं मण्डलों में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।