पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रहे रेलवे के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रहे रेलवे के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्

गोरखपुर, 20 सितम्बर, 2023: महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे चन्द्र वीर रमण की अध्यक्षता में महाप्रबन्धक बैठक कक्ष में पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रहे रेलवे के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में प्रमुख विभागाध्यक्ष, मण्डल रेल प्रबन्धक/लखनऊ एवं इज्जतनगर, मण्डलों के शाखा अधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण ने लखनऊ एवं इज्जतनगर मण्डलों में चल रहे रेलवे के सुधार एवं विस्तार सम्बन्धी कार्यों के प्रगति की जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें समय सीमा के अन्दर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया। महाप्रबन्धक ने समीक्षा के दौरान विकास कार्यों को एवं नव सृजित कार्यों को अतिशीघ्र प्रारम्भ करने तथा कार्यों को तीव्र गति से निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूर्ण करने का निर्देश दिया। मुख्य इंजीनियर/प्लानिंग एवं डिजाइन ने पावर प्वाइंट के माध्यम से विभिन्न प्लान हेड के अन्तर्गत चल रहे कार्यों जैसे कि समपारों पर स्लाइडिंग बूम बैरियर लगाने, इलेक्ट्रिक लिफ्टिंग बैरियर, सरफेस रिपेयर, वायस लागर लगाने का कार्य तथा रोड अण्डर ब्रिज, रोड ओवर ब्रिज, यात्रियों की सुविधा सम्बन्धी कार्य एवं कर्मचारी आवासों के नव निर्माण सम्बन्धी कार्यों पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

समीक्षा के दौरान लखनऊ-गोरखपुर के मध्य स्टील बैरीकेटिंग लगाने का कार्य, समपार गेटों पर ट्वायलेट एवं पाइप वाटर सप्लाई का कार्य, स्लाइडिंग बूम लगाने का कार्य, लेवल क्रॉसिंग सरफेस पर रबराइज्ड ब्लॉक लगाने का कार्य, रोड ओवर ब्रिज एवं रोड अण्डर ब्रिज का कार्य, सिगनल सम्बन्धी कार्यों में डिजिटल इण्टरलॉकिंग का कार्य, कर्मचारी आवासों केनवीनीकरण एवं मरम्मत कार्य सहित यात्री सुविधा सम्बन्धी कार्यों पर मदवार चर्चा की गई।
बैठक के अन्त में महाप्रबन्धक ने सभी को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया, जिससे ग्राहकों की शत-प्रतिशत संतुष्टि प्राप्त की जा सके।

Related Articles

Back to top button