संदिंग्ध हालत मंे डीसीएम चालक की मौत
इटावा। संदिंग्ध हालत मंे डीसीएम चालक की मौत हो गई। परिजनांे ने डीसीएम मालिक पर जहर खिलाकर हत्या का आरोप लगाया है। डीजल की चोरी के शक मंे जहर देने का आरोप लगाया है। डीजल की चोरी के शक मंे जहर देने की बात बताई जा रही है। युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। घटना थाना सिविल लाइन क्षेत्र के नगला जगे की बताई जा रही है।
सिविल लाइन क्षेत्र के लुहन्ना चौराहा के पास से डीसीएम चालक विमल कुमार 25 पुत्र स्व. रामदास निवासी नगला जगे को उसके डीसीएम मालिक आड़तिया ने डीसीएम से डीजल चोरी करने के मामले मंे पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की। दूसरे दिन उसका गंभीर हालत मंे युवक के घर पर ले जाकर छोड़ दिया और बताया कि उसने पदार्थ का सेवन किया है। उसके बाद परिजन विमल कुमार को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरांे ने उसकी हालत देखते हुए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते मंे ही विमल कुमार की मौत हो गई। घटना की जानकारी थाना सिविल लाइन पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने युवक के शव को कब्जे मंे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।