बारिश से उदी-भरेह मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त
इटावा। दो दिन हुई व्यापक बारिश का असर जिले मंे देखा जा रहा है। वैसे तो पूरे इटावा का नुकसान हुआ है लेकिन सबसे अधिक नुकसान यमुना चंबल के बीच चकरनगर, भरेह मार्ग पर हुआ है। बरसात के पानी की चपेट मंे आने से जिस हिसात से सड़क के दोनांे साइडो पर कई कई मीटर लंबी और कई फुट गहरी मिट्टी धस चुकी है। उसको देखकर के यह कहा जा सकता है कि नुकसान काफी लंबा माना जा रहा है। राज्य के पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने हाल ही मंे इटावा का दौरा किया था। पीडब्लूडी अधिकारियांे को इस बात के निर्देश दिए गए थे कि गांव देहात की जो सड़कंे बरसात से टूट रही है उनको बरसात के बाद हर हाल मंे दुरूस्त कराई जाए।