बेसिक स्कूलों में 2 दिन तक चली निपुण आकलन परीक्षा, 2171 गैर हाजिर
*कुल मिलाकर 13998 बच्चे पंजीकृत थे *11827 ने परीक्षा दी _______
Madhav SandeshSeptember 13, 2023
फोटो:- बेसिक स्कूलों की निपुण आकलन परीक्षा एक स्कूल में चलती हुई और निरीक्षण करते खंड शिक्षा अधिकारी अकलेश सकलेचा
____
____
_______
जसवंतनगर(इटावा)।बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में निपुण आंकलन परीक्षा(एन ए टी)का आयोजन दो दिन तक सोमवार और मंगलवार को किया गया।
जसवंतनगर विकासखंड में कुल मिलाकर 181 मगर कपोजिट जोड़कर इनकी संख्या 155 परिषदीय स्कूल ही हैं, जिनमें कुल मिलाकर13998 बच्चे कक्षा एक से लेकर आठ तक पंजीकृत हैं, मगर इस निपुण आकलन परीक्षा में दोनों दिनों के दौरान कुल मिलाकर 2171 बच्चे परीक्षा देने उपस्थित नहीं हुए।
महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद द्वारा प्रदेश के परिषदीय विद्यालयो में निपुण लक्ष्यो की प्राप्ति की प्रगति परखने के उद्देश्य से यह निपुण परीक्षा आयोजित की गई थी।
खण्ड शिक्षा अधिकारी अकलेश सकलेचा जी नेतृत्व में ब्लाक जसवंतनगर के 155 विद्यालयों में यह परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। दिनाक 11 सितम्बर सोमवार को कक्षा 1 से 3 की पंजीकृत5559 छात्र छात्राओं में से 4623 ने उत्साहपूर्वक परीक्षा में भाग लिया। 12 सितंबर मंगलवार को विद्यालयों में कक्षा 4 से 8 तक के 8439 छात्र छात्राओं की परीक्षा हुई, जिनमे 1235परीक्षा देने नहीं आए और7204 ने ही परीक्षा दी।
परीक्षा दौरान पर्यवेक्षको एवं प्रधानाध्यापको की समस्या निवारण के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी अकलेश सकलेचा ने बी आर सी पर कण्ट्रोल रुम की स्थापना कराई गई थी, जिसमें हंसराज, शशांक और आदर्श पाण्डे ,विमल कुमार लेखाकार ने व्यवस्था संभाली। परीक्षा दौरान विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त ब्लाक टास्क फोर्स के अधिकारियों द्वारा विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में जाकर परीक्षाओ का जायजा लिया गया। बी डी ओ श्वेता गर्ग, खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा जिला समन्वयक सामुदायिक एवं मध्यान्ह भोजन मनोज धाकरे ने ब्लाक के कई विद्यालयो में निरीक्षण किया। परीक्षा दौरान समस्त ए आर पी एवं एसआरजी भी सक्रिय रहे। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम के बावजूद अपेक्षा से ज्यादा विद्यार्थियों द्वार परीक्षा दी गई, उसके लिए सभी प्रधानाध्यापक एवं अध्यापक बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा इसी सक्रियता के साथ समस्त अध्यापक कार्य करते रहे जिससे ब्लाक सर्वप्रथम निपुण ब्लाक बने सके।
*वेदव्रत गुप्ता
____
Madhav SandeshSeptember 13, 2023