आयुष्मान भव कार्यक्रम का आयोजन, दी गईं स्वास्थ्य जानकारियां
*डॉक्टर शालू और हेमू शाक्य ने किया उद्घाटन
Madhav SandeshSeptember 13, 2023
___
फोटो:अर्बन हेल्थ सेंटर रेल मंडी में आयोजित प्रधानमंत्री आयुष्मान भव कार्यक्रम के दौरान हेमू शाक्य, डॉक्टर शालू आदि
____
_____
जसवंतनगर(इटावा) स्थानीय रेल मंडी स्थित अर्बन प्रायमरी हेल्थ सेंटर पर बुधवार को ‘ आयुष्मान भव’ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
लोगों और मरीजों को आयुष्मान भव योजना से होने वाले फायदों के बारे में विस्तार से बताया गया। इन फायदों में निशुल्क जांच एवं ओपीडी, टैली कंसलटेंसी, गैर संचारी रोगों की रोकथाम तथा आयुष्मान कार्ड निर्माण आदि की जानकारी दी गई। इसके अंतर्गत विशेषज्ञ डॉक्टर पधारेंगे और इलाज करेंगे
प्रधानमंत्री आयुष्मान भव कार्यक्रम की शुरुआत केंद्र प्रभारी डॉक्टर शालू यादव तथा सभासद प्रतिनिधि हेमू शाक्य ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर संबोधित करते स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के जन्म तक चलेगा तथा जिन लोगों के नाम पात्रता के बावजूद अभी तक आयुष्मान कार्ड निर्माण में शामिल नहीं किए गए हैं, उनके नाम शामिल करके उन्हें आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराये जाएंगे।
कार्यक्रम दौरान डॉक्टर शालू यादव फार्मेसी प्रभारी लक्ष्मी नारायण लैब टेक्नीशियन कीर्ति यादव स्टाफ नर्स सपना यादव तथा सहायक विमलेश और अरुण तथा तीन दर्शन से ज्यादा मरीज एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
___
*वेदव्रत गुप्ता
____
Madhav SandeshSeptember 13, 2023