कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश आरंभ*

*

*इटावा:-* बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, इटावा कैंपस में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष में जेईई मेंस के द्वारा होने वाले एडमिशन हेतु यूपीटेक 2023 एडमिशन काउंसलिंग की वेबसाइट पर अलग से पोर्टल द्वारा नोटिफिकेशन अबुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा प्राप्त कराया गया है। जिसमें अभ्यर्थियों द्वारा प्रथम राउंड में च्वाइस भरने की तिथि 15.09.2023 से 17.09.2023 , द्वितीय राउंड 21.09.2023, तृतीय राउंड 25.09.2023, चतुर्थ राउंड दिनांक 28.09.2023 और स्पेशल राउंड की तारीख 4.10.2023 से 6.10.2023 निर्धारित की गई है। जो छात्र इस सरकारी महाविद्यालय में एडमिशन लेना चाहते हैं वह यूपीटेक की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से निर्धारित समय पर काउंसलिंग में अवश्य भाग लेकर महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही प्रवेश संबंधी जानकारी के लिए नामित नोडल अधिकारी डॉक्टर टी के माहेश्वरी के मोबाइल नंबर 8171206510 पर संपर्क किया जा सकता है। इंजीनियरिंग कॉलेज के मीडिया प्रभारी मनीष सहाय ने दी जानकारी।

Related Articles

Back to top button