सुलेख प्रतियोगिता में स्नेहा प्रथम, जैनब द्वितीय, शहजा तृतीय

इकदिल, आदर्श प्राथमिक विद्यालय व इंडियन एकेडमी मोहल्ला कायस्थान इकदिल में सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सुलेख प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर दो वर्गों में आयोजित की गयी जिसमें छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में उत्साह पूर्वक भाग लिया। आदर्श प्राथमिक विद्यालय व इंडियन एकेडमी के प्रधानाचार्य डा. सुशील सम्राट ने कहा कि छात्र-छात्राओं को सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए स कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं में भाग लेने से उनकी प्रतिभा का निखार होता है। सुलेख प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में स्नेहा ने प्रथम, जैनब ने द्वितीय व शहजा उमम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा जूनियर वर्ग में दिव्यांशु प्रथम, आसिफ द्वितीय व साहिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया स इसके अलावा सभी कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को भी पुरुस्कार व प्रमाण पत्र सम्मानित किया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य रिचा तिवारी, सुमन चौहान, स्वेच्छा राजपूत, दामिनी शुक्ला, फिजा अंसारी, जया मिश्रा, अंजली यादव, लक्ष्मी, प्रियांशी, दीक्षा, अंजली शाक्य, शिवानी राजपूत, सेजल श्रीवास्तव, अलफ़िशा, प्रियंका आदि स्टाफ उपस्थित रहा।

 

Related Articles

Back to top button