हेड मास्टर अपहरण कांड का दूसरा अभियुक्त पुलिस ने धर दबोचा
*2950 रुपए नगदी और लूट गया मोबाइल फोन बरामद
Madhav SandeshAugust 30, 2023
फोटो:-हेड मास्टर अपहरण कांड का पकड़ा गया दूसरा अभियुक्त
जसवंतनगर(इटावा)।हेडमास्टर का अपहरण कर 50 हजार रुपये की फिरौती वसूलने वाले गिरोह के एक अन्य सदस्य को जसवंतनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर कामयाबी हासिल की है।
उसके कब्जे से अपहरण दौरान फिरौती के रूप में वसूले गये रुपयों में से 2950 रुपये तथा मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।
हेडमास्टर अवनीश कुमार मधुर को 22 अगस्त को उस समय अगवा किया गया था, जब वह अपनी बाइक से स्कूल की छुट्टी कर मीटिंग करने संकुल जा रहे थे। अपहरणकर्ताओं ने उन्हें 6 घंटे तक एक इको गाड़ी में घुमाने के बाद उनकी पत्नी से 50हजार रुपयों की फिरौती वसूलकर उन्हें एक गड्ढे में फेंक दिया था।
जसवंतनगर पुलिस में इस घटना का पर्दाफाश तीसरे दिन ही बदमाशों के सरगना अंशुल पुत्र रनधीर बाबू निवासी निलोइ को घटना मे प्रयुक्त ईको कार व अवैध असलहा सहित गिरफ्तार कर कर दिया था। अंशुल से फिरौती के 10200 रुपए भी बरामद किए गए थे।
शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम निरंतर प्रयासरत थी। अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम मे क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान के निर्देश पर मंगलवार रात्रि को थाना जसवंतनगर के थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी, उपनिरीक्षक मनोज कुमार और हेमंत सोलंकी आदि गश्त पर थे, तभी सूचना मिली कि थाना क्षेत्रांतर्गत हेडमास्टर का अपहरण कर वसूली करने वाले गिरोह का एक अन्य अभियुक्त ग्राम परसौआ को जाने वाले रास्ते पर मौजूद है।
पुलिस टीम ने फौरन वहां पहुंचकर दविश दी, जिससे बदमाश रवि खरे(38 वर्ष) पुत्र जगदीश खरे निवासी मोहल्ला कच्चा टूंडला ,थाना टूंडला, जनपद फिरोजाबाद, हाल पता मोहल्ला तिलक नगर, खेडा थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद को धर दबौचा गया।
उसके कब्जे से अपहरण कर वसूले गए रुपयों में से 2950 रुपये और लूटा गया हेडमास्टर का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। पुलिस में उसे अपहरण, लूट और फिरौती की धाराओं में जेल भेजा है।
____
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshAugust 30, 2023