इटावा! कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों के साथ लोक भवन से संवाद किया एवं जनपद स्तर पर सम्मान समारोह कार्यक्रम माननीय सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा लोक भवन में प्रदेश स्तरीय छात्राओं को सम्मानित किया गया जिसका सीधा प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्राओं ने माननीय मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को सुना। मा.सदर विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा जनपद की 600 बच्चियों को प्रमाण पत्र ,स्कूली बैग, पानी बोतल,मिठाई व राखी देकर सम्मानित किया गया। माननीय सदर विधायक सरिता भदौरिया ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें आगे बढ़ने के लिए सदैव मेहनत करनी चाहिए। वहीं छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ पाती हैं जो समय का दुरुपयोग करते हैं, उन्हें कभी भी सफलता प्राप्त नहीं होती। उन्होंने कहा कि बेटी ही हमारे घर की शान होती है,इनका सदैव ध्यान रखना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि बच्चियों के जन्म से लेकर शादी तक अन्य कई ऐसी योजनायें है जिसका लाभ दिया जा रहा है।
जिलाधिकारी अवनीश राय ने कहा कि शिक्षा की कोई उम्र नहीं होती हम आजीवन छात्र ही रहते हैं हमें रोज कुछ ना कुछ नया सीखने को मिलता है, पढ़ने की जिज्ञासा आजीवन बनी रहनी चाहिए।
उक्त अवसर पर जिला प्रोबेजन अधिकारी सूरज सिंह,जनप्रतिनिधि एवं समस्तअधिकारीगण उपस्थित रहे।