शादी का झांसा देकर युवक ने साथी पर कुकर्म का आरोप ऊसराहार, इटावा। शादी का झांसा देकर एक युवक ने अपने साथी युवक पर कुकर्म करने का आरोप लगाया है युवक के विरूद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है आरोप है कि साठ हजार रूपए लेने के बाद भी युवक ने साथी युवक से शादी भी नही की और रूपए भी नही दिए। ऊसराहार थाना क्षेत्र के पुरैला निवासी प्रदीप ने एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया उसकी सद्दाम नाम के युवक से तीन वर्ष पहले मुलाकात हो गई सद्दाम ऊसराहार मे दुकान किए है उसने मुझे शादी का झांसा दिया और उसके साथ संबध बनाए जब कभी उसने संबध बनाने से मना किया तो सद्दाम ने उसके साथ मारपीट कर जबरन संबध बनाए और उसका शोषण करता रहा शादी का बहाना बनाकर उससे साठ हजार रूपए भी ले लिए है अब सद्दाम शादी से इंकार करने लगा है बताया जाता है इस मामले मे कई बार पंचायत भी हुई है लेकिन नतीजा नही निकला बाद में प्रदीप ने एसएसपी से शिकायत कर दी एसएसपी के आदेश के बाद ऊसराहार पुलिस ने किसी पुरुष के साथ स्वेच्छा से संबध बनाने एंव मारपीट करने व रूपए न देने की धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया है इस सबंध मे जब सद्दाम से बात की गई तो उसने बताया उसने किसी भी प्रकार से कभी कोई संबध नही बनाए है वह पैसे ऐंठने के लिए उसे झूठा फसाने की कोशिश कर रहा है वह उसके अलावा और भी लोगो को फंसाने की धमकी बाले बीडियो भी बना चुका है उसकी पहले ही शादी हो चुकी है तो फिर वह शादी का झांसा क्यो देगा इस संबध मे थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने बताया पूरे मामले मे मुकदमा दर्ज किया गया है दोनो ही युवको की शादी हो चुकी है इसके बाद भी प्रदीप ने स्वेच्छा से लगातार संबध बनाने की बात कही है पूरे मामले मे जांच की जा रही है।
ऊसराहार, इटावा। शादी का झांसा देकर एक युवक ने अपने साथी युवक पर कुकर्म करने का आरोप लगाया है युवक के विरूद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है आरोप है कि साठ हजार रूपए लेने के बाद भी युवक ने साथी युवक से शादी भी नही की और रूपए भी नही दिए।
ऊसराहार थाना क्षेत्र के पुरैला निवासी प्रदीप ने एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया उसकी सद्दाम नाम के युवक से तीन वर्ष पहले मुलाकात हो गई सद्दाम ऊसराहार मे दुकान किए है उसने मुझे शादी का झांसा दिया और उसके साथ संबध बनाए जब कभी उसने संबध बनाने से मना किया तो सद्दाम ने उसके साथ मारपीट कर जबरन संबध बनाए और उसका शोषण करता रहा शादी का बहाना बनाकर उससे साठ हजार रूपए भी ले लिए है अब सद्दाम शादी से इंकार करने लगा है बताया जाता है इस मामले मे कई बार पंचायत भी हुई है लेकिन नतीजा नही निकला बाद में प्रदीप ने एसएसपी से शिकायत कर दी एसएसपी के आदेश के बाद ऊसराहार पुलिस ने किसी पुरुष के साथ स्वेच्छा से संबध बनाने एंव मारपीट करने व रूपए न देने की धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया है इस सबंध मे जब सद्दाम से बात की गई तो उसने बताया उसने किसी भी प्रकार से कभी कोई संबध नही बनाए है वह पैसे ऐंठने के लिए उसे झूठा फसाने की कोशिश कर रहा है वह उसके अलावा और भी लोगो को फंसाने की धमकी बाले बीडियो भी बना चुका है उसकी पहले ही शादी हो चुकी है तो फिर वह शादी का झांसा क्यो देगा इस संबध मे थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने बताया पूरे मामले मे मुकदमा दर्ज किया गया है दोनो ही युवको की शादी हो चुकी है इसके बाद भी प्रदीप ने स्वेच्छा से लगातार संबध बनाने की बात कही है पूरे मामले मे जांच की जा रही है।