औरैया 26 अगस्त 2023- सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता अधिकारी विजय प्रकाश वर्मा ने

औरैया 26 अगस्त 2023- सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता अधिकारी विजय प्रकाश वर्मा न अवगत कराया है कि सहकारिता विभाग में बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समितियों में जनपद के कृषकों एवं अकृषकों को सदस्य बनाए जाने हेतु 1 सितंबर 2023 से 30 सितंबर 2023 के मध्य सदस्यता महा अभियान चलाया जाएगा। जिसके अंतर्गत प्रत्येक बी-पैक्स में कम से कम 200 सदस्य बनाए जाएंगे और इसके अंतर्गत ऐसे व्यक्ति जो कृषक नहीं है अथवा उनके पास कृषि योग्य भूमि नहीं है, को भी सदस्य बनाया जाएगा और विशेष कर ऐसे व्यक्ति जो किसी विद्या में पारंगत होंगे यथा बढई, लोहार, प्लंबर, बिजली मैकेनिक, राजमिस्त्री इत्यादि कुशल कारीगरों को भी सदस्य बनाया जाएगा। जिनके हित के लिए भविष्य में कार्य योजना बनाकर यथा संभव कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा सहकार से समृद्ध योजना अंतर्गत सहकारी संस्थाओं एवं सहकारी आंदोलन को मजबूत करने के लिए बहुआयामी कार्य किये जा रहे हैं। इसके अंतर्गत सभी योजनाओं का लाभ कृषकों एवं जनसाधारण को तब तक प्राप्त नहीं हो सकता जब तक व्यक्ति बी-पैक्स में सदस्य नहीं बन जाते इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए बी-पैक्स महा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। सहकारिता विभाग के समस्त अधिकारियों, ग्राम पंचायत अधिकारियों तथा सभी जनपद स्तर के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक व्यक्तियों को भी बी-पैक्स में जोड़ने का सहयोग करें।

Related Articles

Back to top button