पुरानी पेंशन की मांग को लेकर अटेवा को मिला कर्मचारियों का समर्थन पत्र

पुरानी पेंशन की मांग को लेकर अटेवा को मिला कर्मचारियों का समर्थन पत्
डॉ आशीष त्रिपाठी
इटावा । आज दिनांक 26.08.2023 राज्य स्वायत्त शासन कर्मचारी परिषद उ. प्र. के प्रान्तीय अध्यक्ष कुशलपाल सिंह (बुलंदशहर) के निर्देश पर परिषद के प्रान्तीय महामंत्री राजीव यादव(इटावा) ने पुरानी पेंशन बहाली हेतु अटेवा द्वारा 01 अक्टूबर 2023 को रामलीला मैदान दिल्ली में आयोजित महाशंखनाद रैली को प्रान्तीय स्तर पर समर्थन देने का पत्र अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु को अटेवा इटावा के जिला अध्यक्ष अजय यादव के माध्यम से प्रेषित किया। इस अवसर पर कर्मचारी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ0 प्र0 के प्रान्तीय महामंत्री अरविन्द प्रताप सिंह धनगर,प्रान्तीय उपाध्यक्ष प्रमोद राजपूत, प्रान्तीय उपाध्यक्ष रामविलास यादव, राज्य स्वायत्त शासन कर्मचारी परिषद उ. प्र. के प्रान्तीय संगठन मंत्री सुनील टैगोर, अरूण कुमार, श्याम प्रकाश, राजीव बाल्मीकि, धर्मेन्द्र कुमार, विनोद यादव, रामकुमार शाक्य, सुदीप त्रिपाठी,नितिन यादव सहित दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे ।