पंजीकरण, परीक्षण कैंप का आयोजन
बकेवर, इटावा। समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा और एलिम्को के संयुक्त तत्वावधान में परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत श्रवण अक्षम यनि मूक बधिर बच्चों को कान की मशीन उपलब्ध कराने के लिए पंजीकरण व परीक्षण कैंप का आयोजन बीआरसी बकेवर पर 28 अगस्त को आयोजित किया गया है।
जिला समन्वयक समेकित शिक्षा अर्चना सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि समेतिक शिक्षा एवं एलिम्को के संयुक्त तत्वावधान में बीआरसी बकेवर पर छह से 14 वर्ष के मूक बधिर बच्चों का परिक्षण एवं उनका पंजीकरण 28 अगस्त को दस बजे से सायं पांच बजे तक आयोजित किया गया है । परीक्षण और पंजीकरण के बाद 23 नवंबर को बच्चों को कान की मशीन यनि हियरिंग एंड बीटीई मशीन उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा निर्गत दिव्यागंता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्कूल आइडी कार्ड, मतदाता पहचान पत्र,राशन कार्ड में से एक आइडी, अभिभावक का आय एवं निवास प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है।