नेहरू युवा केंद्र का पंच-प्रण कार्यक्रम संपन्न
इकदिल, इटावा। नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में अमृत काल के पंच-प्रण पर परिचर्चा युवा संवाद इंडिया कार्यक्रम एसआरएलटी कालेज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित सभी को प्रधानमंत्री के पांच प्रण की शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ.शिवेंद्र यादव प्रभारी चिकित्साधिकारी, विशिष्ठ अतिथि डायरेक्टर अरविंद शर्मा, प्रधानाचार्य डॉ. शैलेश कुमार, समाजसेवी डॉ. सुशील सम्राट उपस्थित थे। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अनवर वारसी व आनंद किशोर स्मृति समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष जय शिव मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया स युवा संवाद इंडिया विषय पर पंच-प्रण युवा परिचर्चा कार्यक्रम में पांच युवाओं ने प्रतिभाग किया। पंच प्रण पर युवा परिचर्चा में प्रथम स्थान अर्पित ने उदय द्वितीय व प्रिंस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया स कार्यक्रम में युवा युवतियों ने देश भक्ति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। संचालन डॉ. पम्पा ने किया। इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार श्रवण कुमार बाथम, राज्य प्रशिक्षक संजीव कुमार, नंदिता तिवारी, प्रियंका आदि बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थ।े स अंत में अध्यक्ष जयशिव मिश्रा ने आभार व्यक्त किया।