प्रधानाध्यापक सक्रिय नेतृत्व कर जसवंतनगर ब्लॉक को “निपुण” ब्लॉक बनाएं
* बेसिक स्कूलों की जीर्ण - शीर्णता का साक्ष्य दें * प्रधानाध्यापकों की ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित
_______
फोटो:- बीआरसी पर आयोजित प्रधानाध्यापकों की बैठक को संबोधित करते हुए
जसवंतनगर (इटावा)। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से जसवंत नगर के खंड शिक्षा अधिकारी अकलेस सकलेचा ने अपील की है कि वह अपने विद्यालयों में सक्रिय नेतृत्व कर विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाये, जिससे ब्लाक जसवंतनगर सर्वप्रथम जिले में निपुण ब्लाक बने।
शुक्रवार को वह यहां बीआरसी पर महानिदेशक स्कूली शिक्षा के निर्देश पर ब्लाक जसवंतनगर के प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक में संबोधित कर रहे थे।उन्ही के नेतृत्व में यह बैठक आयोजित की गई थी।
उन्होंने सभी प्रधानाध्यापको से उनके यहां के अव्यवस्थित और जीर्ण शीर्ण भवन की रिपोर्ट साक्ष्य सहित तत्काल उपलब्ध कराने हेतु भी निर्देशित किया।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि संकुल स्तरीय कार्यशाला में समस्त अध्यापक पूर्ण मनोयोग से शामिल हुआ करें।
बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्टेट रिसोर्स ग्रुप की सदस्य मीनाक्षी पाण्डेय स्वयं मौजूद थीं।
बैठक में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन जवाहरलाल शाक्य ने समस्त प्रधानाध्यापको को निपुण एप पर आ रही कठिनाइयों और उनके निवारण के बारे में विस्तार और तकनीकी तरीके से समझाया।इसी तरह अन्य रिसोर्स पर्सन जितेन्द्र कुमार ने मीटिंग के एजेंडा बिन्दुओं पर बारी बारी से चर्चा की।
इस दौरान मीनाक्षी पांडे ने ब्लाक के सभी विद्यालय जल्द से जल्द कैसे निपुण हो, के बारे में बिंदुबार अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक में एक आर पी अरविन्द एवं शान्ति स्वरूप ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
_____
*वेदव्रत गुप्ता