डेंगू की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची

 

ऊसराहार, इटावा। ऊसराहार मे डेंगू फैलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने ऊसराहार पहुंचकर दोनो परिवारों व आसपास के पचास लोगो की जांच की और घरो व नालियों मे छिड़काव किया।

सोमवार को ऊसराहार मे आबिद के पुत्र रोहिल एंव जलसिंह के नाती रेहांस को बुखार आ रहा था तबियत सही न होने पर दोनो बच्चो के स्वजनों ने इटावा निजी अस्पताल मे जांच कराई तो दोनो बच्चो मे डेंगू पाया गया इस समय दोनो बच्चो का वही इलाज चल रहा है ऊसराहार मे बढते डेंगू के प्रकोप के चलते मंगलवार को ही ऊसराहार मे इटावा जिला अस्पताल एंव सीएचसी सरसईनावर से अलग अलग दो टीमें ऊसराहार पहुची सबसे पहले टीमों ने आविद के घर पर स्वजनों व आसपास के 17 लोगो की जांच की सभी लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली टीम ने आबिद के घर और आसपास नालियों मे कीटनाशक दवाओं का

छिड़काव भी किया टीम ने जलसिंह के घर भी पहुचकर स्वजनों व आसपास रहने वाले लोगों की जांच की और छिड़काव किया दोनो स्थानो मे लगभग पचास लोगो की जांच की गई इस दौरान दोनो टीमों से पूनम कुमारी श्यामवीर यादव गोपाल गोपाल गुप्ता प्रदीप विकास भवन हरी नारायण शुक्ला योगेन्द्र कुमार धर्मवीर सहित स्वास्थ्य विभाग का अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।

 

Related Articles

Back to top button