बच्चांे को मुख्यधारा से जोड़ने की कवायद
भरथना, इटावा। बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने के लिए अध्यापकों के साथ अभिभावक भी अपनी अहम जिम्मेदारी निभायें। अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें तथा किसी भी प्रकार की शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी के लिए विद्यालय आकर प्रधानाध्यापक सहित अन्य अध्यापकों से रूबरू हों।
उक्त बात सोमवार को विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत असफपुर के प्राथमिक विद्यालय असफपुर में शासन की मंशा के अनुरूप आयोजित शिक्षा चौपाल के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार ने उपस्थित अभिभावकों व ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जब सरकार आपके बच्चों को शिक्षित करने के लिए शिक्षण सामग्री, मध्यान्ह्र भोजन, ड्रेस, जूते-मोजे, छात्रवृत्ति सहित अन्य महत्वपूर्ण चीजों पर खर्च कर रही है। तो आप भी बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजकर अपने दायित्व का निर्वाहन करें। साथ ही विद्यालय में मौजूद अध्यापकगण भी बच्चों की शिक्षा के प्रति सदैव सजग रहें। इससे पहले शिक्षा चौपाल का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। प्रधानाध्यापक सहित अन्य अध्यापकों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार सहित एआरपी सुशील यादव, सलीम अशरफ, जौली शाक्य आदि का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर प्र.अ. जमील अहमद, पवन यादव, अनिल कुमार, महावीर प्रसाद, मनोज गुप्ता, श्रुतिकान्त त्रिपाठी, दिव्या पोरवाल, शिवराज पाल, शिक्षामित्र अरून कुमारी, विमला देवी सहित आधा सैकडा अभिभावकों व ग्रामीण उपस्थित रहे।