परम्पराओं का प्रतीक हरियाली तीज पर्व की खुशियां साझा की
भरथना, इटावा। हाथों में लगी मेेंहदी व हरी चूडी-आकर्षक हरे वस्त्र धारण किये श्रृंगारित महिलाओं ने हर्षाेल्लास के साथ उमंगतापूर्ण वातावरण में भारतीय संस्कृति व लोक परम्पराओं का प्रतीक हरियाली तीज पर्व की खुशियां साझा की। साथ ही ढोलक की थाप पर सावन-भक्ति गीत गायन व नृत्य करके महिलाओं ने समधुर संगीत से माहौल गुंजायमान कर दिया।
शनिवार की देर शाम कस्बा के विधूना रोड स्थित शक्तिपीठ श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी (छोला मन्दिर) प्रांगण स्थित राधाकृष्ण मन्दिर परिसर पर आयोजक शिखा चौहान द्वारा हरियाली तीज पर्व पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हाथों में लगी मेंहदी, हरी चूडी व हरे परिधानों में सुसज्जित करीब दो दर्जन से अधिक श्रृंगारित महिलाओं ने गीत गायन के बीच झूला झूलकर हिन्दुत्व की लोक संस्कृति व प्राचीन परम्पराओं का स्मरण किया। साथ ही ढोलक की थाप पर मौजूद महिलाओं ने सावन-विभिन्न नये-नये भक्तिगीत गायन कर समूचा मन्दिर प्रांगण गीतों के समधुर संगीत से गुंजायमान कर दिया। वहीं इससे पूर्व सभी महिलाओं ने देवों के देव महादेव-गौरा माता व राधाकृष्ण का पूजन अर्चन कर पति की दीर्घायु के साथ सर्वकल्याण की कामना की और बडे ही हर्षाेल्लास के साथ उमंगतापूर्ण वातावरण में हरियाली तीज पर्व की खुशियां साझा की। इस मौके पर शिवानी गुप्ता, वर्षा भोसले, सुमन श्रीवास्तव, वैशाली, संध्या श्रीवास्तव, शैलजा, साक्षी, सुमन शर्मा, नीतू पोरवाल, काजल गुप्ता, संध्या शर्मा आदि महिलाओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।