मतदान करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया

 

ऊसराहार, इटावा। मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए छात्राओं ने मेंहदी प्रतियोगिता कर मतदान करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया छात्राओं ने मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए हाथो मे मेंहदी लगाकर मतदान जागरूकता के लिए नारे लिखे छात्राएं बोली आपका एक बोट भी चुनाव के परिणाम को जीत हार मे बदल सकता है नैतिकता के आधार पर सभी लोग मतदान अवश्य करे।

ताखा तहसील क्षेत्र मे इन दिन अलग अलग स्कूलों मे मतदान के प्रति लोगो मे जागरूकता लाने के लिए विभिन्न आयोजन चल रहे हैं ताखा के ही शहीद बलवंत सिंह इंटर कॉलेज नगरिया यादवान मे मतदाताओं को जागरूक करने के लिए छात्राओं ने मेंहदी प्रतियोगिता कर डाली प्रतियोगिता मे सैकड़ों छात्राओं ने प्रतिभाग किया और हाथो मे आधी रोटी खाएंगे वोट डालने जाएगे. छोड दो अपने सारे काम पहले करो मतदान. किसी का बोट न हो बेकार एक एक बोट से हो जीत और हार. सहित तमाम स्लोगन छात्राओं ने हाथो मे लिखे और रैली निकलकर आम लोगो से अपील करते हुए कहा मतदान का दिन छुट्टी का नही बल्कि पर्व का होता जाति धर्म को छोड अच्छे उम्मीदवार को चुनने के लिए अपना मतदान अवश्य करे मतदान करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है उपजिलाधिकारी ताखा देवेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया मतदान के लिए लोगो को जागरूक करना आवश्यक है जागरूकता लाने मे छात्र और छात्राएं सबसे ज्यादा सहायक है ये जागरूकता रैली ही नही निकालते हैं बल्कि अपने अभिभावकों को भी मतदान के प्रति जागरूक करते हैं ताखा मे इस समय तमाम स्कूलो मे जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है उन्होंने बताया।

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर निवार्चन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है इस समय सभी बीएलओ पुनरीक्षण के कार्य मे लगा दिए गए हैं घर घर जाकर मतदाता सूची का सर्वे किया जा रहा है लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र ताखा मे मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य शुरू कर दिया गया है ताखा मे 98 हजार मतदाताओं मे लगभग 54 हजार पुरूष एंव 44 हजार महिलाए है ताखा के 120 बूथो पर तैनात सभी 120 बीएलओ इस समय डोर टू डोर अभियान मे मतदाताओं के घर पहुच रहे हैं इस दौरान मतदाता अपना बोट कटवाने और जुड़वाने का कार्य कर सकेंगे जो मतदाता 18 वर्ष की अवधि पूरी कर रहे हैं उनका नाम वोटर लिस्ट मे जोडा जा सकता है।

 

Related Articles

Back to top button