चौ सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज के अंतिम सेमेस्टर में छात्रा सृष्टि  रही टॉप

   *जिले में सर्वश्रेष्ठ रहा कॉलेज का परीक्षा फल

  फोटो:- टॉपर्स के साथ संस्थान के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव
______
 जसवंतनगर(इटावा)।चौ सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज के अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित हुए बी फार्म अंतिम सेमेस्टर के परीक्षाफल में छात्रा सृष्टि ने सर्वाधिक अंक हासिल कर कॉलेज के आखिरी वर्ष में भी अपनी सफलता का परचम लहराया। 
कॉलेज के निदेशक डॉ राकेश सैनी ने बताया कि इस परीक्षाफल में छात्र – छात्राओं द्वारा हमेशा की तरह ही उत्कृष्ट परिणाम दिया गया।
   कॉलेज की छात्रा सृष्टि ने सिर्फ इसी परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल नही किये हैं, बल्कि अपने सभी सेमेस्टर के परीक्षाफल में सर्वोत्तम परीक्षाफल देकर अपने नाम को सदैव ऊपर रखा।सृष्टि के प्रत्येक सेमेस्टर में उत्कृष्टता को ध्यान में रखते हुए सृष्टि को अंतिम वर्ष में स्कॉलरशिप भी दी गयी थी जिसके अंतर्गत सृष्टि की अंतिम तीन सेमेस्टर की फीस को कॉलेज द्वारा माफ कर दिया गया था। 
    सृष्टि के 86 प्रतिशत अंक हासिल करने के अलावा , दीप्ति 81 प्रतिशत अंक , नमः 81 प्रतिशत अंक , देवेश 80 प्रतिशत अंक , प्रशांत 78.4 प्रतिशत अंक हासिल करके कॉलेज मेरिट में स्थान बनाया। अवगत कराते चले कि कॉलेज के छात्र देवेश ने प्रतिष्ठित जी पैट परीक्षा और NIPER परीक्षा को भी उत्तीर्ण कर लिया है।
    कॉलेज के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने सभी टॉपर्स को पुष्पमाला पहनाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी और कहा कि इसी तरह मेहनत और लगन से ऐसे उत्कृष्ट परिणाम देते रहे कॉलेज बी फार्मा के बाद भी इन छात्र छात्राओं की हर संभव मदद करेगा।इस अवसर पर प्राचार्य प्रदीप कुमार  एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
____
 *वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button