लूटपाट की घटना को अंजाम देने जा रहे तीन बदमाश धर दबोचे

     *दो तमंचे एक बाइक बरामद

 फोटो:- बदमाशों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा
____
____
     

जसवंतनगर (इटावा)। लूटपाट की योजना बनाते हुए जसवंत नगर पुलिस ने मंगलवार रात रात्रि तीन बदमाशों को हाईवे पर नगला हरचंद के पास धर दबोचने में सफलता प्राप्त की है। 

      वरिष्ठ पुलिस कप्तान संजय कुमार वर्मा ने जसवंतनगर पुलिस की इस सफलता पर पुलिस टीम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बधाई दी है

     इन बदमाशों से पुलिस को दो तमंचे 12 बोर,अनेक कारतूस, एक छुरी और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
        थाना प्रभारी जसवंत नगर मुकेश कुमार सोलंकी ने भी बताया है कि मंगलवार रात 8:45 बजे के लगभग थाने के उपनिरीक्षक राजेश कुमार हमराह कांस्टेबल बेलाल अहमद, अभिषेक कुमार, हिमांशु शुक्ला के साथ सरकारी जीप  यूपी 75 जी 0314 से चालक संग गश्त पर थे।
     इसी दौरान हाईवे पर नगला हरचंद पर वाहन चेकिंग के दौरान तीन बदमाश एक मोटर साइकिल से आते दिखे। चेकिंग के लिए उन्हें जैसे ही रोका गया, वह पुलिस को बलाए ताक रख बाइक को भगाने लगे।इस पर पुलिस ने उन्हें पीछा करके घर दबोच लिया। 
    तीनों की जब तलाशी ली गई तो उनसे असलाह बरामद हुए। इन तीनों ने अपने नाम क्रमशःआशीष खाँ (20 वर्ष) पुत्र दुन्नी खाँ  निवासी नागरी थाना जसवन्तनगर,हलीम (32 वर्ष) पुत्र अल्लानूर निवासी नगला हुलासी थाना जसवन्तनगर तथा. शाहरुख खाँ (19 वर्ष) पुत्र सलाउद्दीन उम्र निवासी नागरी थाना जसवन्तनगर बताये। इनके कब्जे से आशीष से एक अदद बण्डल में एक नाजायज छुरी,अभियुक्त हलीस  के कब्जे से एक 12 बोर नाजायज तमंचा, दो कारतूस व अभियुक्त शाहरूख खाँ के कब्जे से एक देशी अधिया(पौनिया) देशी12 बोर नाजायज व 150 रूपये बरामद हुए। एक मोटरसाइकिल यू पी 75 के 8096, जिसे डकैती की घटनाऔ में प्रयोग की जानी थी, भी बरामद की गई।
   बरामदगी के आधार पर  धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम आशीष खाँ व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम हलीम व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम शाहरूख खाँ के विरूध्द अभियोग पंजीकत किया गया। मोटरसाइकिल को सीज कर दिया गया है और तीनों को जेल भेजा गया है।
   *वेदव्रत गुप्ता
____

Related Articles

Back to top button