क्रांतिकारी ननका हेला को किया नमन- विवेक
इटावा। जनता सामाजवादी पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक राज ने महान क्रांतिकारी अमर शहीद ननका हेला को उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और कहा कि महान क्रांतिकारी अमर शहीद ननका हेला भारतीय समाज के महाबलिदानी थे जिन्होंने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज इलाहाबाद जिले के शहर कोतवाली में 12 अगस्त सन् 1942 को कोतवाली से अंग्रेजी हुकूमत का झंडा उखाड़ फेका और भारतीय झंडा लहरा दिया। उनकी इस शक्ति को देखकर अंग्रेजी हुकूमत के होश उड़ गए कि अब भारत को ज्यादा लंबे समय तक गुलाम नहीं बनाया जा सकता जिससे अंग्रेजों ने महान क्रांतिकारी अमर शहीद ननका हेला को फांसी देकर शहीद कर दिया। शहीद ननका हेला की शहादत सदैव देश और समाज के लिए ऋणी रहेगी। दुरूख की बात तो यह है कि ननका हेला का इतिहास देश की बड़ी संख्या में लोग नही जानते और गुमनामी में केसे खो गई क्रांतिकारी ननका जी हेला की पहचान। यह सवाल वर्तमान के शासन, सत्ता में बैठे लोगो पर भी उठता है। हम सभी देशवासियों को चाहिए कि ना जाने कितने ही वीर शहीद गुमनामी में खो गए हैं हम अपने स्तर पर उन्हें देश के लिए दिए गए योगदान को और उनके द्वारा मिली आजादी को अपने स्तर तक ऐसे वीर शहीदो को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करनी है।