अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर एच०आई०वी०एड्स जागरूकता व्याख्यान का आयोजन
अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर एच०आई०वी०एड्स जागरूकता व्याख्यान का आयोजन
गोरखपुर।सेंट एंड्रयूज कॉलेज, गोरखपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना तथा यूथ फे्रन्डली सेन्टर द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर ग्रीन स्किल फार यूथ के अनुसार युवाओं के लिए रेड रिबन क्लब के बैनर तले एक एच0आई0वी0/एड्स जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पधारी कालेज की प्राचार्या डाॅ०आर0एन0 सैमुअल ने कहा कि हमें शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहना होगा। अगर हम शारीरिक और मानिसक रूप से स्वस्थ नहीं है तो कोई भी कार्य बेहतर ढंग से नहीं कर सकते। पेट की भूख और शरीरिक भूख दोनों के बीच में आपको सामन्जस्य रखने की जरूरत है। प्राणियों में मानव ही अपनी संवेदना के साथ उत्पन्न हुआ है।आपको शारीरिक भूख पर संयम रख कर आप इस बिमारी से बच सकते है।जीवन अमूल्य है और यह बीमारी असाध्य, तो हम ऐसे कोई भी कार्य ना करें जिससे यह बीमारी हमारे अंदर पनपे।उन्होने आहवान किया कि विवाह के समय कुण्डली मिलान के साथ-साथ मेडिकल टेस्ट को भी जरूरी बनाया जाए।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे रसायन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डाॅ0 सुभाष पी0डी0 ने कहा कि यह छुआछूत का रोग नहीं है लेकिन इसे लेकर समाज में भ्रांतियां फैली हुई है।उन्होने कहा कि एड्स का कारण एक वायरस है केवल आप उन क्रियाओं से बचिए जिनमें दो व्यक्तियों में आपस में रक्त और प्रजनन अंगों के स्राव का संपर्क हो।एच0आई0वी0 शरीर के प्रतिरक्षा प्रणाली को नष्ट करता है। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी तथा सिफ्सा के नोडल प्रोजेक्ट अधिकारी डॉ जे के पाण्डेय ने एड्स होने के कारण, उनसे बचाव के उपाय तथा भारत में इस विभिन्न बीमारी की वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा की।उन्होने कहा कि असुरक्षित यौन संबंध से बचकर, संक्रमित सुई का प्रयोग ना करके तथा यौन जनित बीमारियाँ होने पर उनका तत्काल उपचार करा कर एड्स होने से बच सकते हैं।एच0आई0वी0 संक्रमित व्यक्ति के वार्य, योनी स्राव या रक्त में पाया जाता है और इन्ही के द्वारा अन्य व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करता है।कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन का कार्य कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0अर्चना श्रीवास्तव ने किया।कार्यक्रम में स्वयंसेवक अंकुर मिश्रा,यशी श्रीवास्तव, आकांक्षा राय,आदित्य पाण्डेय, आदर्श सहित सभी स्वयंसेवक एवं सेविकाओं की उपस्थिति रही।