इटावा! कस्वा बकेवर में उत्तरप्रदेश सरकार ने शुरू किया पंडित रामाधीन शर्मा 50 शैया संयुक्त चिकित्सालय

*उत्तरप्रदेश शासन ने हाल ही शुरू हुए इस 50 शैया संयुक्त अस्पताल के लिए एक CMS की नियुक्ति की है*
____________________________

*UP ki Baat से की 50 शैया संयुक्त चिकित्सालय के CMS वीरेंद्र भारती ने Exclusive बातचीत*

*👉CMS वीरेंद्र भारती ने बदली बकेवर के 50 शैया संयुक्त चिकित्सालय की तस्वीर,,,,,CMS वीरेंद्र भारती के अथक प्रयासों से लगातार बढ़ रही OPD,,250-300 मरीज प्रतिदिन उठा रहे स्वास्थ सेवाओं का लाभ*

*UP ki Baat से ख़ास बातचीत में बोले CMS वीरेंद्र भारती कि शासन ने मेरी नियुक्ति यहाँ पर की है,मै यहाँ पर पहला CMS नियुक्त हुआ हूँ,, शासन की मंशा के अनुरूप स्वास्थ सेवाओं को और अधिक चुस्त दुरस्त बनाने के लिए काम किया जा रहा है*

*अस्पताल शुरू होने के बाद से लगातार OPD बढ़ रही है व 250 से 300 के करीब मरीज प्रतिदिन अस्पताल की OPD से निःशुल्क दवाएं लेकर सरकार की योजनाओं से लाभाँभित हो रहे है*

*CMS वीरेंद्र भारती ने बताया कि यहाँ महिलाओं की जच्चा बच्चा डिलेवरी की भी सुविधा है*

*और आने वाले समय में यहाँ के लोग रात्रि में भी इस अस्पताल में आकर स्वास्थ सुविधाएँ ले सकेंगे*

 

Related Articles

Back to top button